वॉशिंगटन: पीएम नरेंद्र मोदी ने दूसरी बार अमेरिकी संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध से होने वाले नुकसान का उल्लेख किया, साथ ही आतंकवाद का भी मुद्दा उठाया। पीएम मोदी ने आतंकवाद को समूचे विश्व और इंसानियत के लिए खतरा बताते हुए कहा कि अमेरिका के 9/11 के हमले के बाद मुंबई में हुए 26/11 हमले के एक दशक से ज्यादा समय हो जाने के बाद भी विश्व के लिए आतंकवाद और कट्टरपंथ खतरा बना हुआ है। पीएम मोदी के ऐतिहासिक संबोधन के दौरान अमेरिकी संसद में मोदी-मोदी का जमकर शोर हुआ और अमेरिकी सांसदों ने खड़े हो-होकर तालिया बजाईं।
HIGHLIGHTS of Prime Minister Modi's Speech at Joint session of US Congress
— Rosy (@rose_k01) June 22, 2023
15 standing ovations ????????
79 applauses ????????
Modi Modi Chants as he entered ????????
Senators took PM Modis autographs and selfies with him ????????????????
Truely Awesome Speech ???????????? #ModiInAmerica #ModiInUSA pic.twitter.com/8gbR06MpVl
एक रिपोर्ट के अनुसार, पीएम मोदी जब अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित कर रहे थे, तो उस दौरान अमेरिकी सांसदों ने कम से कम 15 बार खड़े होकर तालियां बजाई। अमेरिकी संसद में पीएम मोदी के भाषण के दौरान कुल 79 बार तालियां बजीं। पीएम मोदी ने जब अमेरिकी कांग्रेस के जॉइंट सेशन में अपने भाषण का समापन किया, तब भी सांसदों ने खड़े होकर उनका स्वागत किया और तालियां बजाईं। संयुक्त सत्र में अपने संबोधन के दौरान अमेरिकी कांग्रेस के कई सदस्यों ने पीएम मोदी के साथ मुलाकात की। इसके साथ ही उनके साथ ऑटोग्राफ और सेल्फी भी ली। लेकिन, अपने संबोधन के बाद पीएम मोदी ने प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष केविन मैक्कार्थी की संयुक्त सत्र संबोधन पुस्तिका पर दस्तखत किए।
15 standing ovations to PM Modi in the US Congress...the historical moments of unprecedented respect and admiration for him! pic.twitter.com/cicDHW6Uxn
— BJP (@BJP4India) June 23, 2023
तक़रीबन पूरे घंटे के अपने भाषण के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि अमेरिका में लोकतंत्र विश्व में सबसे पुराना है तो भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र है, लिहाजा दोनों देशों की यह साझेदारी लोकतंत्र के भविष्य के लिए काफी अच्छी है। पीएम मोदी ने अपने संबोधन के दौरान पाकिस्तान का नाम लिए बिना भी आतंकवाद के मुद्दे पर उसे आड़े हाथों लिया। रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध को नकारते हुए पीएम मोदी ने कहा कि यह दौर युद्ध का नहीं बल्कि बातचीत और आपसी कूटनीति का है। रक्तपात और मानवीय कष्ट को रोकना आवश्यक है और इसके लिए हरसंभव प्रयास किया जाना चाहिए।
#WATCH | "He (PM Narendra Modi) had not just one standing ovation, I think he had 8 or 10 standing ovations. I think I lost count...Great rousing speech, it was very popularly received and he came across as very warm and genuine..," says Congressman Rich McCormick pic.twitter.com/NPwENQ9bn0
— ANI (@ANI) June 22, 2023
अमेरिकी कांग्रेस सदस्य रो खन्ना ने संयुक्त सत्र में पीएम मोदी के संबोधन के बाद कहा, पीएम मोदी ने बेहद शानदार भाषण दिया। उन्होंने अमेरिकी आर्थिक, रक्षा और प्रौद्योगिकी साझेदारी की पुष्टि की। एक अन्य अमेरिकी कांग्रेस सदस्य डैन म्यूजर ने कहा, “मैं पीएम मोदी के भाषण के बहुत ज्यादा प्रभावित हुआ। उनका भाषण उत्साह बढ़ाने वाला था।अमेरिकी कांग्रेस सदस्य रो खन्ना ने संयुक्त सत्र में पीएम मोदी के संबोधन के बाद कहा, पीएम मोदी ने बेहद शानदार भाषण दिया। उन्होंने अमेरिकी आर्थिक, रक्षा और प्रौद्योगिकी साझेदारी की पुष्टि की। एक अन्य अमेरिकी कांग्रेस सदस्य डैन म्यूजर ने कहा, “मैं पीएम मोदी के भाषण के बहुत ज्यादा प्रभावित हुआ। उनका भाषण उत्साह बढ़ाने वाला था।
भाजपा के खिलाफ आज पटना में 'विपक्ष' की महाबैठक, ED-CBI की कार्रवाई पर भी होगा मंथन