'मोदी ने जरूर कुछ किया ही होगा, तभी तो विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता हैं...', विपक्षी नेता ने की PM की तारीफ

'मोदी ने जरूर कुछ किया ही होगा, तभी तो विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता हैं...', विपक्षी नेता ने की PM की तारीफ
Share:

मुंबई: शरद पवार की पार्टी NCP के नेता माजिद मेमन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा की है। माजिद मेमन ने ट्वीट करते हुए कहा है कि अगर पीएम मोदी ने लोगों का जनादेश हासिल किया है और विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता माने गए हैं, तो उनमे अवस्य कुछ क्वॉलिटी होगी। माजिद मेमन ने कहा कि पीएम मोदी ने जरूर कुछ अच्छे कार्य किए होंगे, जिसके कारण उन्हें लोगों का समर्थन प्राप्त हो रहा है, जबकि विपक्षी नेता ऐसा नहीं कर पा रहे हैं।

बता दें कि माजिद मेमन 2014 से 2020 के दौरान NCP के राज्यसभा सदस्य थे। NCP के मुस्लिम चेहरे कहे जाने वाले माजिद मेमन की यह टिप्पणी बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है। बता दें कि NCP महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार में साझीदार है और भाजपा विपक्ष में है। हाल ही में NCP नेता और महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक को दाऊद से संबंधित बेनामी संपत्तियों के मामले में गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद से एनसीपी लगातार भाजपा पर हमलावर है।

इस पूरे घटनाक्रम के बीच माजिद मेमन की तरफ से पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ में की गई यह टिप्पणी बेहद अहम है। हालांकि उनकी इस टिप्पणी को लेकर सोशल मीडिया पर लोग कह रहे हैं कि शायद माजिद मेमन पार्टी बदलने की फ़िराक में हैं। वहीं कुछ लोगों ने विपक्षी नेता होने के बाद भी पीएम नरेंद्र मोदी की सराहना करने को लेकर उनकी प्रशंसा भी की है।

अब्दुल सत्तर ने शिवसेना को दिया धोखा, अपनी पार्टी को हरवाया और AIMIM के इम्तियाज़ को जिताया ?

अखिलेश को देख मुस्कुराए CM योगी, कंधे पर रखा हाथ..., क्या है इस मुलाकात के सियासी मायने ?

लगातार दूसरी बार CM पद की शपथ ले रहे प्रमोद सावंत, पीएम मोदी-जेपी नड्डा सहित कई दिग्गज मौजूद

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -