आलचकों पर मोदी ने साधा निशाना, कहा- 'सही काम करने वालों से चिढ़ते हैं 'सही बात' करने वाले'

आलचकों पर मोदी ने साधा निशाना, कहा- 'सही काम करने वालों से चिढ़ते हैं 'सही बात' करने वाले'
Share:

नई दिल्ली:  बीते दिनों लोगों में भड़की हिंसा की आग आज इस कदर बढ़ चुकी है कि हर तरफ तवाही का मंजर देखने को मिल रहा है. वहीं पीएम मोदी ने CAA और अनुच्छेद 370 को समाप्त करने की अपनी सरकार के फैसलों की आलोचना करने वालों पर कड़ा प्रहार किया. जंहा पीएम ने बीते शुक्रवार यानी 6 मार्च 2020 को कहा कि 'सही बात' करने वाले आलोचक सही काम करने और यथास्थिति को तोड़ने वाले लोगों से नफरत करते हैं.

प्रधानमंत्री मोदी का आलोचकों पर अब तक का सबसे बड़ा हमला: वहीं इस बात बात का पता चला है कि अपने आलोचकों पर अब तक का सबसे बड़ा हमला करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने यहां एक कार्यक्रम में कहा कि 'सही बात' करने वाला गैंग दुनिया भर के प्रवासियों के अधिकारों की वकालत करता है, लेकिन पड़ोसी देशों के सताए अल्पसंख्यकों को नागरिकता देने पर भारत के विरोध में खड़ा है.

संविधान की बातें करतें हैं, लेकिन अनुच्छेद 370 का विरोध करतें हैं: जंहा इस बात को लेकर उन्होंने कहा कि यह गैंग संविधान की बातें करता है, लेकिन जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 के अस्थायी प्रावधान को हटाने और वहां भारतीय संविधान को पूरी तरह से लागू करने का विरोध करता है. उन्होंने कहा, 'सही बात करने में कोई बुराई नहीं है. सूत्रों कि माने तो लोग सही काम करने वालों के प्रति एक खास तरह की नफरत रखते हैं. इसलिए जब यथास्थिति में बदलाव लाया जाता है तो ये उसे व्यवधान के रूप में देखते हैं.'

तीन तलाक कानून का विरोध करते हैं लैंगिक न्याय की बातें करने वाले: वहीं इस बात का पता चला है कि उन्होंने कहा, 'जो लोग खुद को लैंगिक न्याय के मसीहा के रूप में पेश करते हैं वो तीन तलाक कानून के विरोध में हैं. जो लोग न्याय की बातें करते हैं वह अपने पक्ष में नहीं होने पर देश की सबसे बड़ी अदालत सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर सवाल उठाने में जरा भी नहीं हिचकते.'

वेटिकन सिटी में कोरोना वायरस ने मचाया कोहराम, मिला पहला संक्रमित मरीज

ईरानी विदेश मंत्री के सलाहकार बोले, इतने लोगों में फैल चुका है कोरोना वायरस का संक्रमण

माफिया राज पनपने में पुलिस का बड़ा हाथ, कांग्रेस MLA भारत सिंह का आरोप

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -