बजाज ऑटो कंपनी ने पिछले वर्ष दिसम्बर में अपनी नई शानदार मोटरसाइकिल डोमिनर 400 को बाजार में पेश किया था। वहीं नई पॉवर क्रुजर के साथ मार्केट में आई इस बाइक ने मार्केट में धमाल मचा रख दिया है। आपको जानकारी के लिए बता दे कि अपने बेहतरीन और पॉवरफुल फीचर की वजह से यह बाइक अब तक आम लोगों के लिए सस्ते कीमत में उपलब्ध है। बता दें कि इससे पहले Dominar 400 की मशीन में संशोधित किया गया था, लेकिन यह गाड़ी अब एक बार और संसोधित होकर लोगों के बीच आ गई है।
इस बाइक में केवल दिखाने के लिए सुधार किया गया है। जिसमें कलर योजना शामिल है। अब यह बाइक न्यू मेटालिक ब्लुई कलर में भी उपलब्ध होगी। डोमिनर 400 को एक बार फिर लोगों की सुविधा के लिहाज से कस्टमाइज किया गया है। इसकी हेडलैम्प असेम्बल और कलर में लाल रंग का बदलाव किया गया है। जो काफी आकर्षक लुक दे रहा हैं।
इन सब के अलावा इस बाइक में कोई बदलाव नहीं किया गया है और हम कह सकते हैं कि डोमिनर ने अपनी इस बाइक में 373 सीसी के सिंगल सिलेंडर, लिक्विड कूल्ड इंजन, 35बीएचपी की पॉवर और 35एनएम की टोक के साथ पेश किया गया हैं।
उत्तर प्रदेश में नोटबंदी के बाद भी ऑटो कंपनियों की बिक्री नही हुई प्रभावित
महिलाओं की रैली 5 मार्च से होगी शुरु, यहा दिखेगा महिला मुद्दें की झलक