नई दिल्ली: दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी (AAP) सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार (8 जून 2023) को राजधानी के गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी (GGSIPU) के ईस्ट दिल्ली कैंपस का उद्घाटन किया। इस दौरान जब केजरीवाल लोगों को संबोधित करने माइक के पास पहुंचे, तो वहां मौजूद लोग ‘मोदी… मोदी…’ के नारे लगाने लगे। यह देखकर सीएम केजरीवाल के चेहरे का रंग उड़ गया और फिर वे खुद को संभालकर लोगों से बोले कि 'ये सब बाद में कर लेना।'
Just watched a video of #Kejriwal giving a speech, but the audience was completely focused on shouting Modi Modi. The poor guy's expression spoke volumes of his hopelessness. Seems like nobody wants to listen to Farzi Kartar Imandar. #Politics #HopelessMoment
— Puneet Dhiman (@puneetdheman) June 8, 2023
And in the second… pic.twitter.com/OpQjD0ioQE
स्टेज पर मुख्यमंत्री केजरीवाल के साथ उपराज्यपाल (LG) विनय कुमार सक्सेना और भाजपा सांसद गौतम गंभीर भी मौजूद थे। इस दौरान सीएम केजरीवाल ने शिक्षा के क्षेत्र में अपनी सरकार की उपलब्धियां गिना रहे थे, इसी दौरान कुछ लोग ‘मोदी… मोदी…’ के नारे लगाने लगे। इस दौरान मंच से हंगामा करने वालों को शांत कराने का प्रयास किया गया, मगर ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगातार लगते रहे। इसके बाद AAP सुप्रीमो केजरीवाल ने कहा कि, 'काश, इन नारों से शिक्षा व्यवस्था अच्छी हो सकती तो 70 वर्षों में बहुत हो गया होता। मुझे हाथ जोड़कर दोनों पार्टी (भाजपा और AAP) वालों से निवेदन है कि मेरी बात 5 मिनट सुन लो। यदि ना पसंद आए तो बाद में नारे लगा लेना।' इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने लोगों के सामने हाथ भी जोड़े, लेकिन इसके बावजूद नारेबाजी होती रही। इस दौरान अरविंद केजरीवाल माइक पकड़कर कुछ देर के लिए चुपचाप खड़े रहे। इस बीच AAP सुप्रीमो के समर्थक ‘अरविंद केजरीवाल जिंदाबाद’ की नारेबाजी करने लगे। कुछ देर बाद जब माहौल शांत हुआ, तो वे अपनी बात को आगे बढ़ाने लगे। तो लोगों ने फिर हंगामा कर दिया। इस पर केजरीवाल ने कहा कि, 'यदि आप ऐसे डिस्टर्ब करेंगे, तो हम बात ही नहीं कर सकते। हो सकता है कि आप लोगों को मेरे कुछ आयडियाज पसंद ना आएँ, हो सकता है कि आप लोगों को लगे कि केजरीवाल जो कह रहा है, वो सच नहीं है। लेकिन, मेरी आपसे विनती है कि मुझे कंप्लीट कर लेने दीजिए। किसी वक्ता के बीच में इस प्रकार बार-बार टिप्पणी करना, मुझे लगता है अच्छी बात नहीं है।'
इसके बाद केजरीवाल ने कहा कि इस देश में लोकतंत्र है और बोलने का अधिकार सभी को है। मैं किसी से गाली-गलौच नहीं कर रहा हूँ। मैं अच्छी बातें कर रहा हूँ। पसंद आए तो ठीक, ना पसंद आए तो ना सही।' बता दें कि, दिसंबर 2014 में तत्कालीन केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय (GGSIPU) के 18.75 एकड़ पूर्वी दिल्ली परिसर का शिलान्यास किया था और बताया था कि, सौर ऊर्जा पैनलों और भू-तापीय शीतलन प्रणाली सहित आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। इसको लेकर, भाजपा और AAP में क्रेडिट को लेकर सियासी घमासान भी देखने को मिला था, भाजपा का कहना था कि, केजरीवाल उनके द्वारा किए गए कार्यों का क्रेडिट ले रहे हैं।
'विदेश से भारत की आलोचना करना, राहुल की आदत..', जयशंकर बोले- यदि देश में लोकतंत्र नहीं होता तो...
'क्या आपकी मोहब्बत की दुकान में सिखों का नरसंहार शामिल है ..', राहुल गांधी पर स्मृति ईरानी का तंज