जहां एक और देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 500 और 1000 के नोट बंद करवाये वंही उसके दूसरी तरफ आम जनता को इससे कई तरह की परेशानी देखने को मिल रही है। जनता अपने पास बचे हुए पुराने 500 और 1000 के नोटों को बदलवानें में जुटी है। औंर वहीं एक और देश के प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी की मां भी अपने 500 और 1000 के नोटों को बदलवाने के लिए खुद बैंक पहुंच गई।
नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मंगलवार को अपने पास जमा किए पुराने नोट को बदलवाने के लिए खुद बैंक पहुंचींण् गांधीनगर के ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स में पीएम की मां ने 4500 रुपये बदलवाए। लोगों को अपने नोट जहां बदलवाने में इतनी परेशानी हो रही है वहीं मोदी जी की मां ने अपने पास इकट्ठे किये गऐ पुराने 500 और 1000 नोटों को बदलने के लिए बैंक पहुंच गई और लोगों को इसके लिए एक बड़ा संदेश दिया।
मां हीराबेन जब नोट बदलवाने के लिए बैंक आईं तो वह बुजुर्गों की लाईन में लगीं थीं और उनके साथ उनके छोटे बेटे पंकज मोदी आये थे। मां लंबी लाईन में लग कर अपनी बारी का इंतजार करती और जब बारी आई तो मां ने अपने नोट बैंक से बदलवाये।