मोदी का नया विवादित बयान, केरल की हालत सोमालिया से भी खराब

मोदी का नया विवादित बयान, केरल की हालत सोमालिया से भी खराब
Share:

नई दिल्‍ली: पीएम नरेंद्र मोदी फिर एक नए विवाद में आ गए है उन्होंने अपने दिए गए भाषण में कुछ गलत कह दिया दरअसल अपनी दी गई स्पीच के दौरान केरल को सोमालिया से कंपेयर कर दिया. उन्होंने कहा, ''बेसिक ह्यूमन नीड और हेल्थ सर्विसेज के मामले में केरल की हालत सोमालिया से भी खराब है।'' और वो इसी स्पीच की वजह से ट्विटर यूजर्स के निशाने पर आ गए हैं. #PoMoneModi हैशटैग ट्रेन्ड कर रहा है.

ट्विटर पर जो #PoMoneModi ट्रेन्ड कर रहा है उसमें 'पो मोन' का मलयालम में मतलब 'गो बैक मोदी' (मोदी वापस जाओ) होता है, और इसी से नाराज होकर ''केरल के सीएम ओमान चांडी ने पीएम को लेटर लिखकर उनसे कहा है कि उन्होंने केरल का अपमान किया है.

यह लेटर मंगलवार को सार्वजनिक हो गया. लेटर में चांडी ने लिखा है, ''पीएम ने जो बेसलेस क्लेम किया है वह ठीक नही है।'' ''क्या एक पीएम के लिए यह शर्मनाक बात नहीं है कि उनके देश में सोमालिया जैसा एक स्टेट मौजूद है।''

बता दे की पीएम ने सोमवार को तिरुअनंतपुरम में केरल के एसटी कम्युनिटी में नवजात बच्‍चों की मृत्‍यु दर का जिक्र करते हुए कहा था कि यह आंकड़ा सोमालिया से भी ज्‍यादा है।

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -