नई दिल्ली: बात चाहे सोशल मीडिया की हो या अपने इंटरव्यू की. राहुल गांधी आजकल भाजपा या मोदी पे तंज कसने का बहाना ढूंढ ही लेते है. हाल ही में, राहुल गाँधी ने मोदी के एक ट्वीट पे तंज कसते हुए 'खुद के मन' बात की जगह युवाओं को नौकरी, डोकलाम और हरियाणा में हो रहे बलात्कारों पे कुछ बात करें. दरअसल राहुल गाँधी का ये ट्वीट मोदी के 'मन की बात' के लिए किये गए एक ट्वीट का जवाब था.
हाल ही में मोदी ने ऑफिशियल ट्विटर से 'मन की बात' के आने वाले 28 जनवरी के प्रसारण के लिए लोगों से सुझाव मांगे थे. मोदी ने ट्वीट में कहा कि, ‘मन की बात' के लिए आपके विचार और जानकारी पढ़ने से हमेशा ही खुशी होती है. 28 जनवरी को प्रसारित होने वाले 2018 के पहले मन की बात कार्यक्रम के लिए आपके क्या सुझाव हैं. कृपया मुझे इस बारे में नरेंद्र मोदी मोबाइल ऐप पर बतायें.’
It is always a delight to read your insightful ideas and inputs for #MannKiBaat. What are your suggestions for 2018’s first 'Mann Ki Baat' on 28th January? Let me know on the NM Mobile App. https://t.co/TYuxNNJfIf pic.twitter.com/XSN2MDd905
— Narendra Modi (@narendramodi) January 18, 2018
राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘प्रिय नरेंद्र मोदी, चूंकि आपने अपनी ‘मन की बात’ एकालाप (मोनोलॉग) के लिए कुछ विचार के लिए अनुरोध किया था, तो हमें बताइये इन तीनों के ऊपर आपकी क्या योजना है- युवाओं को नौकरी, डोकलाम से चीनियों को बाहर निकालना एवं हरियाणा में बलात्कार को रोकना. आपको बता दें इससे पहले भी राहुल गाँधी गुजरात चुनाव के दौरान लगातार मोदी पर इस तरह के जबानी हमलें करते नजर आये थे.
Dear @narendramodi, since you've requested some ideas for your #MannKiBaat monologue, tell us about how you plan to:
— Office of RG (@OfficeOfRG) January 19, 2018
1. Get our youth JOBS
2. Get the Chinese out of DHOKA-LAM
3. Stop the RAPES in Haryana. pic.twitter.com/pwexqxKrTQ
दिल्ली हाई कोर्ट से आप को नहीं मिली तत्काल राहत
फैसले का 'आप' पर असर, कुर्सी पर बीजेपी-कांग्रेस की नज़र
अमित शाह आज पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में