नई दिल्ली - इंग्लेंड और अफ्रीका के बिच चल रही चार टेस्ट मैच की सीरीज का तीसरा मैच इंग्लेंड ने 239 रनों से जीत लिया है. इस जीत के साथ ही इंग्लेंड ने अफ्रीका पर 2 -1 से बढ़त बना ली है. चौथे दिन 492 रनो के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफ्रीका 252 रनों पर ही सिमट गई .
ओवल के मैदान में खेला गया मैच ऐतिहासिक मैच था जिसके दो कारण थे. एक तो इस मैदान पर यह 100 वा मैच था और मोईन अली की हेड्रिक इस कारण यह ऐतिहासिक मैच बन गया .
मोईन अली को हेड्रिक लेने की उपलब्धि तब मिली जब मैच के 16 वे ओवर की अंतिम दो गेंद में डीन एल्गर (136) और कागिसो रबादा को पहली स्लिप में खड़े बेन स्टोक्स के हाथों कैच आउट कराया तथा अपने अगले ओवर की पहली गेंद में मोर्ने मोर्कल को एलबीडब्ल्यू आउट किया. पहला टेस्ट इंग्लैंड ने लॉर्ड्स में 211 रन से जीता था जबकि साऊथ अफ्रीका ने ट्रेंट ब्रिज में 340 रन से जीत दर्ज की थी.
प्रसाद ने धोनी और युवराज को टीम से बाहर करने को लेकर दिया बड़ा बयान
ओलिंपिक में शामिल हो सकता है क्रिकेट, बीसीसीआई अटका रहा है रोड़ा
जब एक बॉलर ने ही किया दस विकेटों का शिकार
भारतीय क्रिकेटर राजेश्वरी ने अपने पिता को किया याद, 2014 में हो गया था पिता का निधन
टीम इंडिया ने इस तरह सेलिब्रेट की पहले टेस्ट की जीत, देखे photos