नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली के शाहदरा में बकरीद के बाद एक मंदिर के सामने भैंसे का कटा सिर पाए जाने से इलाके में तनाव व्याप्त हो गया है। इसका CCTV फुटेज भी वायरल हुआ है, जिस्म साफ़ नज़र आ रहा है कि, नमाजी टोपी पहने एक व्यक्ति समेत दो लोग स्कूटी से आते हैं और पशु के कटे सिर को फेंककर चले देते हैं। इस मामले में पुलिस ने दोनों आरोपितों- अजीम (27) और 16 वर्षीय एक लड़के को अरेस्ट कर लिया है।
वेलकम थाने के अंतर्गत एक रोड साइड पर भैंस के कटे सर के मिलने की सूचना पर नॉर्थ ईस्ट जिले की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है I लोगों से अपील है कि इलाके में शांति बनाए रखने में पुलिस की सहायता करें और किसी भी प्रकार की अफवाहें न फैलाएं I
— DCP North East Delhi (@DCPNEastDelhi) June 30, 2023
दरअसल, दिल्ली के वेलकम इलाके में एक मंदिर के बाहर शुक्रवार (30 जून) को भैंस का कटा हुआ सिर पड़ा मिला था। सामने आए CCTV फुटेज के आधार पर पुलिस ने दिल्ली के बाबरपुर के रहने वाले अजीम और एक किशोर को अरेस्ट किया है। तनाव के मद्देनज़र पुलिस आयुक्त ने लोगों से शांति बनाए रखने का अनुरोध किया है। नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के DCP जॉय टिर्की ने जानकारी दी है कि शुक्रवार शाम लगभग 5:30 बजे एक व्यक्ति ने वेलकम पुलिस स्टेशन को फोन पर सूचना दी कि वेस्ट गोरखपार्क के नाला रोड स्थित मंदिर के बाहर भैंस का कटा हुआ सिर पड़ा है। इसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुँची और कटे सिर को मंदिर के सामने से हटाया और अपने कब्जे में ले लिया।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 153 ए (धर्म, जाति, जन्म स्थान, निवास, भाषा, आदि के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच वैमनस्य को बढ़ावा देना), 295 ए (किसी भी वर्ग की धार्मिक भावनाओं को अपमानित करने के मकसद से जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण कार्य करना) के तहत केस दर्ज किया है। वहीं, इस घटना को लेकर केवल इलाके में नहीं, बल्कि सोशल मीडिया पर भी लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है। पत्रकार स्वाति गोयल शर्मा ने इस घटना को लेकर ट्वीट करते हुए लिखा कि 'दिल्ली की इस घटना से अनजान लोगों को यह सीख लेनी चाहिए कि महाराष्ट्र में बकरीद से पहले हाउसिंग सोसायटी में लाए गए एक बकरे से वहाँ के रहने वाले इतने परेशान क्यों हुए थे।'
This incident from Delhi should teach the ignorant why a goat brought inside a housing society ahead of Bakrid in Maharashtra rattled up the residents that much
— Swati Goel Sharma (@swati_gs) July 1, 2023
A day after Bakrid, Mohammed Azeem and his minor accomplice came on a scooter carrying a slaughtered buffalo and… pic.twitter.com/FBc6TVa7is
स्वाति ने आगे लिखा कि, 'बकरीद के एक दिन बाद मोहम्मद अज़ीम और उसका नाबालिग साथी स्कूटर पर एक कटी हुई भैंस लेकर आए और सिर को एक मंदिर के बाहर फेंककर चले गए। भले ही कई लोग मीट खाते हैं, मगर मारकर फेंके गए जानवरों को देखना ज्यादातर हिंदुओं के लिए एक घृणित दृश्य है। मारे गए जानवर को उनके मोहल्ले और खासकर मंदिर के बाहर फेंकना धार्मिक भावनाओं का जानबूझकर मजाक उड़ाना है।'
मुर्दे ने तमंचा लहराकर कब्जा ली जमीन! यूपी पुलिस के पास आया अजीबोगरीब केस
देवर के प्यार में पागल हुई भाभी, पति ने उतार दिया मौत के घाट
पाक के इस खिलाड़ी ने खुद को उतारा मौत के घाट, जानिए क्या थी वजह