पांच राज्यो के विधानसभा चुनाव परिणाम सामने आ चुके है. यह चुनाव भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए राहत लेकर आए. भाजपा ने उत्तर प्रदेश में 403 में से भारी बहुमत के साथ 325 सीटों पर जीत हासिल की. इन चुनाव नतीजों के बाद चारों और से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई मिल रही है. राजनीती और बॉलीवुड से जुड़े कई लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उत्तर प्रदेश में मिली भारी जीत के लिए बधाई दी है. इस सब के बीच भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने भी उत्तर प्रदेश की जीत पर PM मोदी को ट्विटर के जरिए बधाई दी.
मोहम्मद कैफ ने ट्विटर पर लिखा कि, "उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में मिली जीत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा को बधाई. UP की जीत बहुत बड़ी है." कैफ के ट्वीट के जवाब में PM मोदी ने उन्हें धन्यावाद किया.
बता दे कि पांच राज्यों के चुनाव नतीजों के बाद मोदी को ट्विटर पर बधाई देने वाले कैफ पहले खिलाड़ी हैं. गौरतलब है कि मोहम्मद कैफ ने 2014 में कांग्रेस के टिकट पर उत्तर प्रदेश के फुलपुर से लोकसभा चुनाव लड़ा था.
हार के बाद पहली बार सामने आए मुलायम, अखिलेश-कांग्रेस पर निकाली भड़ास
मोदी के रंग में रंगा पाकिस्तान, UP में बीजेपी की जीत को लेकर लिख दी बड़ी बात
बाबा राम देव ने भाजपा की सफलता पर कहा, आजादी के बाद की सबसे बड़ी जीत