दूसरे हाफ में मुहम्मद सलाह ने उपयोगी गोल करते हुए अपनी टीम लिवरपूल को यूएफा चैंपियंस लीग में रेड बुल साल्बर्ग के हाथों उलटफेर होने से बचा लिया. ग्रुप-ई के इस मुकाबले में कुल सात गोल हुए और लिवरपूल यह मैच 4-3 से जीतने में सफल रही.
Ind vs SA: रोहित शर्मा ने तोड़ा दुनिया के इस महान बल्लेबाज का विश्व रिकॉर्ड
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार लिवरपूल ने मैच में अच्छी शुरुआत की थी जब सादियो माने ने अपने पूर्व क्लब के खिलाफ छठे मिनट में गोल करके टीम का मैच में खाता खोल दिया था. इसके बाद एंड्रयू रॉबर्टसन ने 25वें मिनट में गोल करके स्कोर 2-0 कर दिया. पहले हाफ में नौ मिनट का खेल बचा था और सलाह ने शानदार गोल करके टीम की बढ़त को 3-0 कर दिया. तीन गोल खाने के बाद रेड बुल साल्बर्ग की टीम ने अच्छी वापसी की. हवांग ही-चान ने 39वें मिनट में गोल करके साल्बर्ग की मैच में वापसी कराई. पहले हाफ में लिवरपूल 3-1 से आगे रहा.
पाक के पूर्व गेंदबाज शोएब अख्तर ने रोहित शर्मा को अपने नाम को लेकर दी यह सलाह
फिर दूसरे हाफ में साल्बर्ग ने शानदार गोल से शुरुआत की. टाकूमी मीनामीनो ने 56वें मिनट में गोल करके लिवरपूल के खेमे में खलबली मचा दी. इसके चार मिनट बाद अर्लिग ब्रूट ने मेजबान टीम के कमजोर डिफेंस की पोल खोलते हुए गोल किया और लिवरपूल के मैनेजर जुर्जेन क्लोप की चिंता बढ़ा दी. स्कोर 3-3 से बराबर हो गया.इसके बाद लिवरपूल की टीम पर भी हार का खतरा मंडराने लगा था. लेकिन सलाह ने 69वें मिनट में गोल कर अपनी टीम को राहत की सांस दिलाई. मैच के अंत तक लिवरपूल ने 4-3 की बढ़त को बनाए रखा और जीत हासिल की.
कश्मीर की महिला पहलवान बोलीं, ...'बेटी बढ़ाओ और पहलवान बनाओ'
INDvSA: दूसरे दिन का खेल खत्म, मयंक अग्रवाल रहे दिन के स्टार
भारत का नाम रौशन करने वाले इस टेनिस खिलाड़ी ने लगाया सरकार पर उपेक्षा का आरोप