अफ़गानिस्तान के तूफानी बल्लेबाज मोहम्मद शहज़ाद ने अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैचों में रनों के मामले में भारत के कप्तान विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है. बता दे कि रविवार को ग्रेटर नोएडा में खेले गए अफ़गानिस्तान और आयरलैंड के बीच टी-20 मैच में अफ़गानिस्तान के 29 वर्षीय बल्लेबाज़ ने 27 गेंदों में 72 रनों की आतिशी पारी खेली.
इस पारी की बदौलत मोहम्मद शहज़ाद के अब 58 अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैचों में 1779 रन हो गए हैं जबकि विराट कोहली के 48 मैचों में 1709 रन बनाए हैं. इस तरह शहज़ाद टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में सर्वाधिक रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज हो गए हैं.
शहज़ाद से आगे अब सिर्फ मार्टिन गप्टिल (1806), तिलकरत्ने दिलशान (1889) और ब्रेंडन मैक्कुलम (2140) है. बता दे कि यह मैच अफ़गानिस्तान ने जीता है. दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की सिरीज़ चल रही थी, जिसमें अफ़ग़ानिस्तान ने आयरलैंड को 3-0 से हरा दिया.
क्लीन बोल्ड होने के बाद भी इस खिलाड़ी ने की DRS की मांग, अंपायर रह गए हैरान
सचिन-विराट ने दी होली की शुभमानाएं, सहवाग ने कहा- Playing Holi Jamkar
भारत के एकमात्र विश्व रिकॉर्डधारी नीरज को मिली सेना में नौकरी
टीम इंडिया में निकली है वेकेंसी, BCCI ने मांगा CV, जल्दी करे अप्लाई