नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वें सीजन की शुरुआत शुक्रवार से होने जा रही है. पहले मैच में मुंबई इंडियंस (MI) की टक्कर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) से होगी. RCB को 14वें सीजन में अपने इन फॉर्म तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज से काफी उम्मीदें हैं. सिराज ने RCB की तरफ से जारी एक वीडियो में कहा है कि वह भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाला गेंदबाज बनना चाहते हैं.
मोहम्मद सिराज ने नवंबर 2017 में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 क्रिकेट में पदार्पण किया था. सिराज ने अब तक भारत के लिए पांच टेस्ट, एक वनडे और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. सिराज इंडिया के लिए तीन फॉर्मेट में खेलना चाहते हैं. सिराज ने कहा कि, ''मैं जब भी गेंदबाजी करता था तो जसप्रीत बुमराह मेरे पीछे खड़े रहते थे. उन्होंने मुझे कहा कि अपने बेसिक्स पर कायम रहो और कुछ अतिरिक्त करने की आवश्यकता नहीं है. उनके जैसे अनुभवी खिलाड़ी से सीखना अच्छा रहा.''
सिराज का सपना इंडिया के लिए सबसे अधिक विकेट चटकाने वाला गेंदबाज बनना है. तेज गेंदबाज ने कहा कि, ''मैं इशांत शर्मा के साथ भी खेला हूं, वह 100 टेस्ट खेले हैं. उनके साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करके अच्छा महसूस किया. मेरा सपना भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाला गेंदबाज बनना है और जब भी मुझे अवसर मिलेगा मैं कड़ी मेहनत करूंगा.''
Bold Diaries: Mohammed Siraj 2.0
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) April 8, 2021
Siraj talks about his Indian team debut, how he regained his confidence during last year’s IPL, goals for this season and much more, on @myntra presents Bold Diaries.#PlayBold #WeAreChallengers #IPL2021 pic.twitter.com/pcSRgy6OQu
सीएम योगी ने कहा- "जहां मिलें 500 से अधिक कोरोना केस.."
बीजेपी ने घोषित की 10 जिलों के जिला पंचायत वार्ड प्रत्याशियों के नाम की सूची
26028 का मास्क पहनकर बोलीं करीना कपूर- 'प्रोपागांडा नहीं, मास्क पहनिए'