इस्लामाबाद: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के नए चीफ के रूप में पिछले कुछ समय से पूर्व चेयरमैन जका अशरफ को चुने जानें की अटकलें चल रही थी, लेकिन अब उनके नाम को PCB ने हरी झंडी दे दी है। रिपोर्ट के अनुसार, PCB ने उन्हें नए अध्यक्ष के तौर पर चुन लिया है। वह 6 जुलाई यानी आज लाहौर में अपनी पहली मीटिंग करेंगे, जिसमें पाकिस्तान क्रिकेट से संबंधित अहम मुद्दों पर चर्चा होगी। जका अशरफ को 4 माह के लिए PCB चीफ बनाया गया है और वह 10 सदस्यों वाली PCB मैनेजमेंट कमेटी का नेतृत्व करेंगे।
रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) का समर्थन प्राप्त करने वाले जका अशरफ को PCB से संबंधित किसी भी मुद्दे पर फैसला लेने से पहले पीएम शहबाज शरीफ की मंजूरी लेनी होगी। बता दें कि, पीएम शहबाज शरीफ PCB चेयरमैन के संरक्षक के रूप में काम करेंगे। वहीं, PCB मैनेजमेंट कमेटी में कलिम उल्लाह खान, अशफाक अख्तर, मुसादिक इस्लाम, अजमत परवेज़, जहीर अब्बास, खुर्रम सुमरो, ख्वाजा नदीम, मुस्तफा रामदे और जुल्फिकार मलिक को जगह दी गई है।
समिति के गठन के साथ ही, मुख्य चुनाव आयुक्त के पद में भी परिवर्तन किया गया है। अहमद शहजाद फारूक राणा के स्थान पर इस पद पर महमूद इकबाल को नियुक्त किया गया है।
'ODI वर्ल्ड कप में युजवेंद्र चहल पर नज़र रखना जरूरी..', यूजी को लेकर ऐसा क्यों बोले सौरव गांगुली ?
वेस्टइंडीज में विराट का रास्ता देख रहे हैं कई रिकार्ड्स, सचिन-शास्त्री से निकल जाएंगे आगे
डिविलियर्स को बेहद कठिन लगते थे ये तीन गेंदबाज़, एक भारतीय बॉलर का भी नाम शामिल