वर्ल्ड कप से पहले 2 घंटे तक बेहोश रहे थे मोहम्मद शमी, डॉक्टर्स ने कहा था- 'भूल जाओ खेलना', खुद क्रिकेटर ने किया चौंकाने वाला खुलासा

वर्ल्ड कप से पहले 2 घंटे तक बेहोश रहे थे मोहम्मद शमी, डॉक्टर्स ने कहा था- 'भूल जाओ खेलना', खुद क्रिकेटर ने किया चौंकाने वाला खुलासा
Share:

पूरे वर्ल्ड कप के चलते मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) छाए रहे. शमी टूर्नामेंट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने. वहीं टीम इंडिया का पूरे विश्व कप में सफर बेहतरीन रहा, लेकिन वर्ल्ड कप 2023 (WC 2023) फाइनल में आकर टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 विकेट से श‍िकस्त झेलनी पड़ी. 19 नवंबर को खेले गए मुकाबले में पहली बार टीम इंडिया वर्ल्ड कप के चलते बैकफुट पर दिखाई दी. रोहित बिग्रेड को लीग स्टेज और सेमीफाइनल को मिलाकर कुल 10 मैचों में जीत मिली थी. मगर एक खराब मैच ने टीम इंडिया का तीसरी बार वर्ल्ड कप जीतने का सपना तोड़ दिया. 

इन सबके बीच शमी ने एक इंटरव्यू में अपनी ज‍िंंदगी के बारे में बात की. इसमें उन्होंने अपने करियर को लेकर अहम खुलासा किया है जो कई क्रिकेट प्रशंसकों को पता नहीं होगा. शमी ने कहा कि, उनके करियर में एक वक़्त ऐसा आया जब चिकित्सकों ने उन्हें कह दिया कि वो अब आगे कभी नहीं खेल पाएंगे. उन्होंने कहा- 'मै 2 घंटे तक बेहोश था, डॉक्टर ने कह दिया था खेलना भूल जाओ'. शमी ने आगे कहा उन्हें एक समय डॉक्टरों ने खेलने से मना कर दिया. उन्हें लगातार इंजेक्शन लगवाने पड़ते थे. चर्चा के दौरान मोहम्मद शमी ने कहा कि 2015 वर्ल्ड कप से ठीक पहले उनके घुटने में सूजन आ गई थी. ऐसे में उनके पास अंतिम ऑप्शन घुटने की सर्जरी का था. उन्होंने ये सर्जरी नहीं करवाई तथा क्रिकेट खेलना जारी रखा. 

उन्होंने ये भी कहा कि, वो हर मैच के बाद हॉस्पिटल जाकर इंजेक्शन लेते थे. 2015 वर्ल्ड कप के चलते यदि उनकी जगह कोई और खिलाड़ी होता तो वो नहीं खेलता, शमी ने कहा- मैंने दर्द झेला और खेला. मेरे पास दो ऑप्शन थे पर मैंने रेस्ट लेने की जगह देश को चुना. शमी की बाद में घुटने की सर्जरी हुई तथा डॉक्टरों ने इसके बाद कहा कि, अगर वो आराम से चल लेंगे तो यही उनके लिए बड़ी सफलता होगी. क्रिकेट खेलना तो दूर की बात है. शमी ने आगे कहा कि, मैं दो घंटे तक बेहोश था. मगर जब मैं उठा तब मैंने डॉक्टर से सीधा यही पूछा कि मैं कब दोबारा खेलना शुरू कर सकता हूं. डॉक्टर ने कहा कि, तुम चल लो वही बड़ी बात, खेलना तुम्हें छोड़ना होगा. शमी बोले- उसके बाद सबकुछ उनकी रिकवरी पर निर्भर था.

मोदी-ट्रूडो की वर्चुअल बैठक से पहले भारत सरकार ने उठाया ये बड़ा कदम

चीन सीमा के पास गंगटोक में प्रवचन देंगे दलाई लामा, इस दिन होगा कार्यक्रम

इस शो में पार हुई इंटीमेसी की हदें, एल्विश बोले- 'काश 8-10 लड़कियों संग...'

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -