कोरियोग्राफर ने फैलाई फ्लाइट में बॉम की अफवाह, फिर हुआ कुछ ऐसा

कोरियोग्राफर ने फैलाई फ्लाइट में बॉम की अफवाह, फिर हुआ कुछ ऐसा
Share:

जयपुर : जयपुर हवाईअड्डे पर एक शख्स द्वारा फैलाई गई झूठी अफवाह के चलते कई लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. दरअसल, कल सुबह मोहित कुमार (24) जो कि पेशे से कोरियोग्राफर है उन्होंने अपनी मुंबई की फ्लाइट छूट जाने पर फ्लाइट में बॉम होने की झूठी खबर फैला दी. जिसके चलते वे मुंबई के बदले सलाखों के पीछे पहुंच गए. बता दे कि मोहित कुमार एक जाना माना नाम है. वे रियलिटी शो 'डांस इंडिया डांस' के लिए कोरियोग्राफी भी कर चुके हैं.

मोहित कुमार ने फ्लाइट मिस होने पर यह कदम उठाया. जयपुर से मुंबई की फ्लाइट छूटने पर उन्होंने गुड़गाव स्थित एक कॉल सेंटर पर सुबह 5 बजकर 21 मिनट पर कॉल किया. उन्होंने फ़ोन पर कहा कि इंडिगो की फ्लाइट नंबर 6E218 में बम रखा हुआ है. इसके बाद आनन-फानन में हवाई अड्डे और पुलिस को सूचना दी गई. 

बता दे कि मोहित कुमार द्वारा कॉल सेंटर को 5.21 बजे सूचना दी गई थी. जबकि जहाज 4.52 बजे ही उड़ान भर चुका था. इसके बाद विमान की जांच की गई तब विमान में इस तरह की कोई भी चीज नही मिली. इसके बाद विमान में सफर करने वाले यात्रियों के रूप में पुलिस को सूचना मिली. जहां उन्होंने मोहित के विमान में न होने पर शक जताते हुए उन्हें कॉल कर एयरपोर्ट बुलाया. उसे कहा गया कि अगली फ्लाइट में उसे एडजस्ट कर दिया जाएगा. वह एयरपोर्ट पहुंच गया. इसके बाद मोहित ने झूठी खबर फ़ैलाने की बात क़ुबूल कर ली. जहां उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. 

16 वर्षीय नाबालिग सहित 1.8 किलो अफीम के साथ 4 गिरफ्तार

योग को मजहब से जोड़ना इंसानियत को बीमार करने जैसा-मुस्लिम धर्म गुरु

International Yoga Day : योग से अपने रिश्ते को बेहतर बना रहे ये सेलेब्स

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -