अस्पताल में एडमिट है मोलक्की शो का यह अभिनेता

अस्पताल में एडमिट है मोलक्की शो का यह अभिनेता
Share:

सीरियल मोलक्की के वीरेन्द्र प्रताप सिंह यानी अमर उपाध्याय को लेकर एक बड़ी खबर आई है। जी दरअसल हाल ही में उन्हें अस्पताल में एडमिट किया गया है। मिली जानकारी के तहत उन्हें अपने घुटने की सर्जरी के चलते अस्पताल में भर्ती होना पड़ा है। खुद अपनी हेल्थ के बारे में एक मशहूर वेबसाइट से बात करते हुए अमर ने कहा, 'एक्चुअली चलते-चलते मेरा पैर ट्विस्ट हो गया था तो लेगामेंट टेअर हो गया था और घुटने में भी प्रॉब्लम था मेरे। लेकिन मैं ध्यान नहीं दे पाया क्योंकि लॉकडाउन था और गोवा में मोलक्की का शूट भी शुरू हो गया था, तो इतने दिनों से सर्जरी अटकी थी। फाइनली मैंने अपनी सर्जरी करवाई और अभी मैं अस्पताल में ही हूं। मेरी सर्जरी ठीक से हो गई है और किस्मत से मोलक्की में मेरा ट्रैक भी ऐसा ही है कि मुझे पैर में लगी है तो रियल की चोट रील लाइफ में मैच हो जाएगी। मेरी सर्जरी ठीक से हुई और मैं अभी ठीक हूं।'

आप सभी को बता दें कि अमर बहुत जल्द फिल्म भूल भुलैया 2 में नजर आने वाले हैं। वह तब्बू के अपोजिट है। हाल ही में इस बारे में बात करते हुए अमर ने कहा, 'फिल्म में मैं तब्बू के अपोजिट कुंवर प्ले कर रहा हूं। कार्तिक आर्यन और कियारा अडवाणी भी साथ में है। आधी मूवी का शूट हो चुका है। उसके बाद कोरोना की वजह से शूट रुक गया था। बीच में फिर कार्तिक को कोरोना हो गया और फिर मुझे भी कोरोना हुआ था, तो इस वजह से शूट रुक गया था। लेकिन अब अगस्त में फिर से मूवी का शूट शुरू होने वाला है। मोलक्की और फिल्म का शूट हो जाएगा मैनेज।'

इसके अलावा फिल्म के शूटिंग एक्सपीरियंस और को-एक्टर्स के बारे अमर ने कहा, ''फिल्म के डायरेक्टर अनीस जो है वो बहुत ही परफेक्ट इंसान हैं और काम के प्रति बहुत अच्छे हैं, इसलिए उनके साथ काम करने का मजा आता है। तब्बू के साथ काम करने का अनुभव बहुत अच्छा है। वह जब सेट पर आती हैं तब पूरी तैयारी के साथ आती हैं। जब आपके साथ काम करने वाले इतने बढ़िया हों तो अच्छा लगता है और मुझे भी हर दिन कुछ नया सीखने मिलता है। सेट पर सभी एक्टर्स बहुत ही मिलनसार हैं और हमारी बॉन्डिंग भी बहुत अच्छी बनी हुई है।''

पैपराजी पर भड़कीं कृति सेनन, कहा- 'अंतिम संस्कार एक निजी आयोजन होता है'

अच्छी खबर! इन दो वैक्सीन से 91 प्रतिशत कम हुआ कोरोना का खतरा

जानिए कौन हैं मनसुख मंडाविया ? जिन्हे 'कोरोना' के नाजुक समय में PM ने बनाया स्वास्थ्य मंत्री

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -