फेसबुक अपने स्टैंड अलोन फोटो-शेयरिंग ऐप Moments को बंद कर ग्राहकों को बड़ा झटका देने की तैयारी में है. इसे लेकर सोशल मीडिया दिग्गज ने CNET को जानकारी देते बताया कि कंपनी Moments ऐप को इसकी कम लोकप्रियता के चलते बंद करने पर विचार कर रही है.
CNET से मोमेंट्स के लिए डायरेक्टर ऑफ प्रोडक्ट मैनेजमेंट रुषभ दोशी ने जानकारी देते हुए बताया है कि 'हम मोमेंट्स ऐप के लिए सपोर्ट को बंद करने वाली है. कंपनी ने इसे ग्राहकों को अपनी फोटोज को सेव करने के लिए एक जगह के रूप में पेश किया था. इसे कंपनी द्वारा 4 साल पहले 2015 में पेश किया गया था.
आपको बता दें कि ग्राहक इसकी मदद से फोन में सेव किए गए फोटोज को बिना फेसबुक में अपलोड किए अपने फेसबुक फ्रेंड्स के साथ शेयर कर सकते हैं. ख़ास बात यह है कि यह एप 25 फरवरी 2019 के बाद से Moments ऐप डाउनलोड के लिए उपलब्ध नहीं रहेगा. अतः आप इस बात को ध्यान में रखें कि आधिकारिक रूप से बंद होने से पहले लोगों के पास अपनी फोटोज अपने कम्प्यूटर या कैमरा रोल में फेसबुक द्वारा बनाए एक वेबसाइट के जरिए एक्सपोर्ट करने का मौका आपको मिलेगा.
NOKIA के 2 सबसे धाकड़ फ़ोन, 100 फीसदी कैशबैक के साथ अभी उठा लाएं घर
दुनिया में यहां शुरू हुआ सबसे पहले 5G नेटवर्क, स्पीड जानकार पूरी दुनिया हो रही है दीवानी
सैमसंग की सेल जमकर मचा रही हंगामा, मिल रहा 19,000 रुपये का छप्पड़फाड़ डिस्काउंट
Idea-Vodafone ने मिलकर फिर कर दिया कमाल, इस नए प्लान से खुश हुए यूजर्स