आज यानी 3 नवंबर को मोनाली ठाकुर अपना जन्मदिन मना रही है. वह एक भारतीय पार्श्व गायिका हैं. बता दे कि गाने के अलावा भरतनाट्यम,हिप-हॉप व् सालसा नृत्य में भी पारंगत हैं. मोनाली ठाकुर का जन्म 3 नवंबर 1985 को बंगाली परिवार में हुआ था. मोनाली के पिता का नाम शक्ति ठाकुर हैं, जोकि एक बंगाली गायक हैं. मोनाली की बहन मेहुली भी एक पार्श्व गायिका हैं. मोनाली ने भारतीय संगीत की शिक्षा पंडित जगदीश प्रसाद और अजय चक्रवर्ती से प्राप्त की है.
पीएम मोदी को धमकी देने वाली पाकिस्तानी गायिका की अश्लील फोटो लीक, पाकिस्तानी आर्मी आफिसर पर आरोप
शानदार गायिका मोनाली ने बचपन से ही स्कूल के फंक्शन्स में सिंगिंग करती थीं. मोनाली इंडियन आइडल 2 में टॉप 9 परतिभागियोँ में अपनी जगह बनाने में सफल रहीं थीं. मोनाली के शो से एलिमिनेट होने के बाद जज अनु कपूर ने उन्हें फिल्म जाने-ए-मन में गाने का मौका दिया. इस के बाद मोनाली ने संगीत निर्देशक प्रीतम चक्रवर्ती के निर्देशन में फिल्म रेस के दो गाने गाये. ख्वाब देखे और जरा-जरा टच में.दोनों ही गाने सुपरहिट सांग साबित हुए थे.
इलियाना डिक्रूज बिच पर लेटी आई नजर, सेक्सी बिकनी ने लगाई इंटरनेट पर आग
प्रसिद्ध गानें
ख्वाब देखें झूठे मूठे, जरा-जरा टच मी,रघुपति राघव,हिप-हॉप पम्मी,जिंगल-जिंगल, अंजाना-अंजानी की कहानी,मोह मोह के धागे, ढोल बाजे, लव में थोड़ा.
अनुपम खेर ने बयां किया अपना दर्द, श्रीनगर एयरपोर्ट पर हुई थी ऐसी हरकरत
आयुष्मान की अगली फिल्म का नाम सुनकर प्रोड्यूसर की कुछ ऐसी हुई हालत
Pati Patni Aur Woh VS Panipat Movie : एक ही दिन बॉक्स-ऑफिस पर देगी दस्तक