सोमवार को इन मन्त्रों से करें भोलेनाथ को खुश, होगी हर मनोकामना पूरी

सोमवार को इन मन्त्रों से करें भोलेनाथ को खुश, होगी हर मनोकामना पूरी
Share:

आप सभी को बता दें कि हिंदू धर्म में कोई भी पूजा मंत्र उच्चारण के बिना अधूरी मानी जाती है और इसी वजह से पूजन में मंत्रों का जाप करना महत्वपूर्ण माना जाता है. कहते हैं शिव पूजा को सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है और यदि व्य़क्ति भोलेनाथ की पूजा न भी कर सक तो केवल शिव मंत्रों से ही इसका पूरा फल प्राप्त कर सकता है. जी हाँ, भोले बाबा के मन्त्रों से उनक आशीर्वाद लिया जा सकता है लेकिन उसके लिए आपको ध्यान रखना होगा कि मंत्रों का जाप 108 बार करें. आज हम आपको बताने जा रहे हैं भोलेनाथ के नामावली मंत्र, जिनसे लाभ होता है. इसका मुख्य उच्चारण सोमवार को ही करें. 
 मंत्र - 
 श्री शिवाय नम: ।। 
।। श्री शंकराय नम: ।। 
।। श्री महेशवराय नम: ।। 
।। श्री सांबसदाशिवाय नम: ।। 
।। श्री रुद्राय नम: ।। 
।। ॐ पार्वतीपतये नमः ।। 
।। ॐ नमो नीलकण्ठाय ।।


पंचाक्षरी मंत्र और शिव गायत्री मंत्र - सोमवार के दिन सुबह नहाकर भगवान शिव को प्रसन्न करने का सबसे सरल उपाय है पंचाक्षरी मंत्र माना जाता है जो यह है -  “ॐ नम: शिवाय”. इसके अलावा शिव गायत्री मंत्र का जाप भी सभी मनोकामनाएं पूर्ण करता है जो यह है- ।। ॐ तत्पुरुषाय विद्महे महादेवाय धीमहि तन्नो रुद्रः प्रचोदयात ।।


शिव नमस्कार मंत्र - सोमवार को पूजा की शुरुआत करते समय यह मंत्र पढ़ना चाहिए. "नमः शम्भवाय च मयोभवाय च नमः शन्कराय च मयस्कराय च नमः शिवाय च शिवतराय च।। ईशानः सर्वविध्यानामीश्वरः सर्वभूतानां ब्रम्हाधिपतिर्ब्रम्हणोधपतिर्ब्रम्हा शिवो मे अस्तु सदाशिवोम।।"

इस एक मंत्र के जप से हमेशा के लिए आपके वश में हो जाएगा पति

एक काला धागा और यह मंत्र कुछ हफ़्तों में दूर कर देगा आपका मोटापा

आज इस आरती से करें गौ माता की पूजा, मिलेगा सौ जन्मो का पुण्य

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -