मनी लॉन्डरिंग केस: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की मुश्किलें बढ़ी, कोर्ट ने 9 जून तक रिमांड पर भेजा

मनी लॉन्डरिंग केस: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की मुश्किलें बढ़ी, कोर्ट ने 9 जून तक रिमांड पर भेजा
Share:

नई दिल्ली: मनी लांड्रिंग केस में अरेस्ट किए गए दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता सत्येंद्र जैन आगामी 9 जून तक प्रवर्तन निदेशालय (ED) की हिरासत में रहेंगे। यह आदेश दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने अपने फैसले में दिया है। अदालत ने सत्येंद्र जैन को 9 जून तक प्रवर्तन निदेशालय की हिरासत में भेज दिया है, जबकि प्रवर्तन निदेशालय ने सत्येंद्र जैन की अदालत से 14 दिन की रिमांड मांगी थी।

जबकि, राउज एवेन्यू कोर्ट ने सत्येंद्र जैन 9 जून तक ED की हिरासत में भेजने का आदेश दिया है। जांच एजेंसी की ओर से तुषार मेहता ने अदालत से कहा है कि फरवरी 2015 से मई 2017 तक 1 ।67 रुपए इधर- उधर किए गए। ED ने कहा कि हमारे पास डाटा एंट्री है कि किस तरह हवाला में पैसा लगाया गया और दिल्ली से कोलकाता पैसा भेजा गया। उन्होंने कहा कि शैल कंपैनियां कोलकाता बेस्ड हैं।

वहीं, अदालत ने ED से सवाल किया कि 14 दिन की कस्टडी क्यों मांग रहे हैं। इस पर जांच एजेंसी ने कहा कि जो चेक अभी कैश नहीं हुए हैं उनके बारे में जानकारी निकालनी है। साथ ही जो चेक मिले हैं वो रकम किसकी हैं, उन पैसों को इस्तेमाल हवाला में तो नहीं हुआ है, यह भी पता लगाना है। जांच एजेंसी ने कहा कि 8 कंपनियों के शेयर खरीदे गए हैं। जो 8 कंपनिया हैं वो जैन से ताल्लुक रखती है। साथ ही जिन 8 कंपनियो से पैसा ट्रांसफर किया गया है, उसका सोर्स पता नहीं है।

'भगवा ध्वज एक दिन तिरंगे का स्थान लेगा..', कर्नाटक मंत्री की बात से भड़के संजय सिंह, की गिरफ़्तारी की मांग

हरीश रावत का बड़ा बयान, बोले- 'दुष्प्रचार के गर्भ से पैदा हुई है धामी सरकार...'

'अगर आप भाजपा में होतीं, तो आपको चुनाव लड़वा देते..', शिमला में एक महिला लाभार्थी से बोले PM मोदी

 

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -