नई दिल्ली। मनी लांड्रिंग मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने आंध्रा बैंक के पूर्व निदेशक अनूप प्रकाश गर्ग को जमानत दे दी है। अनूप प्रकाश गर्ग को 5000 करोड़ रुपये के बैंक घोटाले मामले में गिरफ्तार किया गया था। उन पर स्टेरलिंग बायोटेक लिमिटेट और कंपनी के निदेशक और अन्य के साथ मिलकर बैंक से फ्रॉक करने का आरोप था।
Delhi High Court grants bail to Anup Prakash Garg, Ex- Director of Andhra Bank in connection with money laundering case in Rs. 5000 Crore bank fraud case involving M/s Sterling Biotech Ltd., its directors and others.
— ANI (@ANI) August 6, 2018
खबरें और भी
मंदिरों और आश्रमों के जरिए 2019 फतह करने की तैयारी में बीजेपी
अब यूपी के नारी संरक्षण गृह से बचाई गई 24 लड़कियों की ज़िंदगी
क्या है आर्टिकल 35A और क्यों हो रहा इसका विरोध ?