प्रदेश के राजनांदगांव से एक अजीब मामला सामने आया है. दअरसल एक हैंडपंप का जहरीला पानी पीने से 16 बंदरों की मौत हो गई है. ये हैंडपंप मुढ़िया से कोटरा सरार जाने वाले रस्ते पर पढता है. इन बंदरों की मौत सोमवार को हुई है. पोस्टमाॅर्टम रिपोर्ट में ये खुलासा हुआ है कि पानी में जहरीला पदार्थ मिला हुआ था.
हैंडपंप के पानी में जहरीला पदार्थ कैसे शामिल हुआ है इस बात का खुलासा पूरी जांच होने के बाद ही पता चल सकेगा. बंदरों के पोस्टमाॅर्टम के बाद उनके आंत के हिस्से के अवशेषों को जबलपुर फोरेंसिक लैब भेजा गया है.
बताया जा रहा है कि इस पुरे मामले कि जांच दस से पंद्रह दिनों में पूरी हो सकती है. बंदरों कि मौत किस तरह के जहरीले पदार्थ को पीने से हुई है. बंदरों के पानी पीने के लिए यहां से गुजरते हुए लोग पानी पीने के लिए हैंडपंप चला दिया करते थे. हैंडपंप के पानी की जांच करने के लिए वन विभाग की टीम ने पानी का सैंपल लेकर पीएचई को भेज दिया है. ग्रामीणों ने बताया कि हैंडपंप के जल का उपयोग गांव के दो परिवार के लोग ही करते हैं जबकि यहां से गुजरें वाले लोग भी पानी का उपयोग करते हैं.
सीएम : जवानों के हौसले के बूते हमने 1600 किलोमीटर की सड़क बनाई है
जिला प्रशासन अब तक हुए मोतियाबिंद के ऑपरेशन की जांच करेगा
रायपुर से अभी भी नहीं चल पा रही है ये ट्रेनें