मानसून में आपको स्किन का खास ख्याल रखना पड़ता है. जैसे गर्मी से बचने के लिए आप तरह तरह के उपाय करते हैं वैसे ही मानसून में भी कुछ टिप्स अपनानी पड़ती है. बारिश में होनेवाले त्वचा से जुड़े इंफ़ेक्शन्स और एलर्जीस के चलते आपको अपनी त्वचा का ज़्यादा ख़्याल रखना चाहिए. यहां हम आपको कुछ मॉनसून स्किन केयर टिप्स दे रहे हैं. तो चलिए आपको बता देते हैं स्किन को मानसून फ्री कैसे बना सकते हैं.
1. दिन में 2-3 बार सोप फ्री क्लेंज़र से चेहरा साफ करें. बारिश में अक्सर त्वचा ऑयली और चिपचिपी हो जाती है. हैवी क्लेंज़र के बजाय सोप फ्री सौम्य क्लेंज़र से चेहरे को धोएं. चेहरा क्लेंज़ करने के लिए आप माइक्रो ग्रैन्यूल्स वाले स्क्रब का भी इस्तेमाल कर सकती हैं.
2. त्वचा को टोन करने के लिए अल्कोहन-मुक्त प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल करें. यह त्वचा को रूखा नहीं होने देगा.
3. हैवी ऑयल बेस्ड मेकअप प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल कम से कम करें. बारिश में वॉटर-प्रूफ़ मेकअप करना सही रहेगा. बहुत ज़्यादा मेकअप करने की बजाय वॉटर बेस्ड फ़ाउंडेशन, होंठों पर हल्का-सा लिप बाम और गालों पर लिप टिंट लगाएं.
4. यदि आसमान में बादल घिरे हुए नज़र आएं, तो सनस्क्रीन लोशन लगाएं.
5. बारिश में त्वचा को ब्लीच करने या फ़ेशियल जैसे ट्रीटमेंट्स न लें.
6. बैक्टीरियल इंफ़ेक्शन्स से बचने के लिए बारिश में बार-बार मेकअप ब्रशेस और स्पॉन्जेस को धोकर साफ़ करें.
फिटकरी मसाज आपके चेहरे को बनाएगी दाग रहित
मेकअप के ज़रिये बना सकती हैं अपनी नाक को पतला
बालों की स्ट्रेटनिंग करते समय आप भी करती हैं ये गलतियां, तो रखें ध्यान