इस साल मानसून रहेगा मेहरबान, झूमकर बरसेंगे बदरा

इस साल मानसून रहेगा मेहरबान, झूमकर बरसेंगे बदरा
Share:

नई दिल्ली : एक ओर देश के दो राज्य महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश इन दिनों किसान आंदोलन की आग में जल रहे हैं, वहीं मानसून विभाग ने अन्नदाताओं की गुस्से कीआग को ठंडा करती हुई खुश खबर सुनाई है कि इस साल पूरे देश में मानसून मेहरबान रहेगा और बदरा झूमकर बरसेंगे. मौसम विभाग का दावा है कि इस साल जून से सितंबर के बीच मानसून जबर्दस्त सक्रिय रहेगा.जिससे मध्य क्षेत्र में मानसून की बारिश 100 फीसदी होगी, जबकि दक्षिणी क्षेत्रों में 99 फीसदी वर्षा होगी. विभाग ने मंगलवार को दूसरा संशोधित पूर्वानुमान जारी किया.

उल्लेखनीय है कि पूर्वोत्तर और पश्चिमोत्तर राज्यों में लगातार तीन सालों से कम वर्षा हुई है.जबकि पश्चिम और उत्तरी राज्य प्रमुख खाद्यान्न उत्पादक राज्य हैं, जहां इस बार अच्छी बारिश यानी 96 फीसदी होने का अनुमान है. इन राज्यों में उप्र, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर शामिल हैं.आपको बता दें कि 96 से 104 फीसदी का आशय सामान्य बारिश होता है.इस साल मानसून की गति भी तेज है. वह एक जून की बजाय दो दिन पहले यानी 30 मई को केरल के तट पर पहुंच गया.

भारतीय मौसम विभाग के महानिदेशक डॉ. केजे रमेश के अनुसार मानसून के बादल आठ जून तक गोवा और 13 से 14 जून तक पश्चिम में मुंबई और पूर्वी क्षेत्र में पश्चिम बंगाल, बिहार और झारखंड तक पहुंचने की सम्भावना है. यही नहीं उन्होंने अल नीनो की आशंकाओं को भी ख़ारिज कर दिया है. गर्मी से परेशान हो रहे उत्तरी राज्यों के मैदानी क्षेत्रों के लोगों को अगले दो-तीन दिनों में राहत मिलने की उम्मीद है.

यह भी देखें

दिल्ली-एनसीआर में बारिश, मौसम हुआ सुहावना

बिहार में मौसम विभाग ने दी चेतावनी

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -