बारिश में अपनाएं स्पेशल मेकअप टिप्स..

बारिश में अपनाएं स्पेशल मेकअप टिप्स..
Share:

मानसून के मौसम में त्‍वचा चिपचिपी रहती है. स्किन पर इन दिनों कुछ भी नहीं टिकता, अगर आप मेकअप भी करती हैं तो पानी के कारण ये धुल जाता है. साथ ही मेकअप करने के बाद अगर भीग जाएं तो कहने ही क्‍या. बारिश के मौसम में आपको स्पेशल मेकअप की जरूरत होती है. ये मेकअप घंटो टिका रहता है और आप फ्रेश दिखते हैं.

जानें मानसून में मेकअप के स्पेशल टिप्स 

* अगर चेहरे पर ज्यादा दाग-धब्बे और हल्के गड्ढ़े या दाने हैं, तो मेकअप-प्राइमर लगाएं. इससे स्किन एक जैसी दिखेगी. इससे मेकअप भी ज्यादा देर तक टिकेगा. पर याद रखें कि अगर आपके चेहरे पर दाग नही हैं तो इसे लगाने की जरूरत नहीं है.

* चूंकि इस मौसम में पसीने के साथ मेकअप बह जाता है इसलिए लिक्विड या क्रीम फाउंडेशन की बजाय ऑयल-फ्री मॉइश्चराइजर का हल्का कोट लगाएं. इसस पर हल्‍का सा कॉम्पैक्ट पाउडर लगाएं.

* आंखों के नीचे डार्क सर्कल्‍स को छिपाना के लिए ऑयल फ्री कंसीलर लगा सकती हैं. क्योंकि ऑयल युक्त कंसीलर चेहरे को चिपचिपा और तैलीय बनाता है. इसलिए इस मौसम में ऑयल फ्री ही चुनें.

* पाउडर आईशैडो खरीदें क्योंकि ये क्रीम आई शैडो के मुकाबले ज्यादा देर तक टिके रहते हैं.

* लिक्विड आईलाइनर लगाएं क्योंकि ये वैक्स वाले पेंसिल आईलाइनर की तुलना में ज्यादा टिकाऊ होते हैं.

* वाटरप्रूफ मस्कारा लगाएं, यह ज्यादा देर तक टिकेगा.

* लिप ग्लॉस आसानी से मिट जाते हैं, इसलिए लिप बॉम लगाकर होंठ को मुलायम बनाएं और लिपस्टिक लगाएं.

इन तरीकों से करें लम्बे बालों की देखभाल, नहीं होगा कोई नुकसान

मेकअप करने के लिए जरुरी हैं ये बातें, नुकसान से बचेगी स्किन

घरेलु तरीके आपकी स्किन के लिए भी हो सकते हैं खतरनाक..

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -