मुरादाबाद : बीजेपी नेता स्वामीप्रसाद मौर्य ने बसपा सुप्रीमो मायावती को यह सलाह दी है कि उन्हें अब अपनी बयानबाजी देने से चुप हो जाना चाहिये। मौर्य ने कहा है कि नोटबंदी को लेकर मायावती बयान तो दे रही है लेकिन उनका दिमागी हालत भी असंतुलित हो गई है।
गौरतलब है कि मोदी सरकार की नोटबंदी के बाद से ही मायावती ने मोर्चा खोल रखा है। स्वामीप्रसाद मौर्य ने बसपा सुप्रीमो को आड़े हाथों लिया और कहा कि मोदी की नोटबंदी से ईमानदार लोग खुश है। आपको बता दें कि मौर्य कभी बसपा के साथ हुआ करते थे, उन्होंने बीते दिनों ही बीजेपी का दामन थामा है।
मौर्य ने बसपा पर भी निशाना साधा और कहा कि पार्टी में लोकतांत्रित मूल्यों की हत्या हो रही है और इसका खामियाजा पार्टी को भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने बसपा पर सीटों को नीलाम करने का भी आरोप लगाते हुये बीजेपी की तारीफ की। उन्होंने यूपी विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत को पक्का बताया।