मुरादाबाद: मुरादाबाद थाना पाकबड़ा क्षेत्र के दिल्ली रोड पर स्थित एक 5 सितारा होटल में डिनर में बीफ परोसने का आरोप लगाकर दिल्ली के एक कैटरर ने पुलिस को 100 नम्बर पर फोन करके शिकायत दर्ज की । इस मामले होटल प्रशासन केमरे के सामने आने को तैयार नही है मुरादाबाद के एस पी सिटी का कहना है की एक व्यक्ति ने 100 नम्बर पर पुलिस कंट्रोल रूम शिकायत करके सूचना दी थी सूचना पर पुलिस पहुंची थी जिसमे खाने का सेम्पल लेकर जाँच के लिय भेज दिया गया है जाँच रिपोर्ट आने के बाद ही आगे कार्रवाही की जाएगी वहीँ इस मामले में होटल मनेजमेंट के खिलाफ गोवध अधिनियम 1955 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है .
नई दिल्ली में छतरपुर निवासी कारोबारी राजेश्वर माथुर अपनी पत्नी के साथ दिल्ली रोड स्थित हॉलिडे रेजेन्सी नामक 5 सितारा होटल में पहुंचे और एक रूम बुक कराया। रात में करीब बारह बजे दंपति ने होटल के रूम में ही खाना और ड्रिंक्स का आर्डर दिया। लेकिन खाना आने पर कारोबारी ने खाने में बीफ होने का आरोप लगाया कारोबारी ने खाने में प्रतिबंधित गोमांस परोसे जाने की शिकायत 100 नंबर डॉयल करके पुलिस कंट्रोल रूम में कर दी। पुलिस मौके पर पहुंची और खाने के सेम्पल लेकर लेब पर जाँच के लिए भेज दिया है.
इस मामले में मुरादाबाद के एस पी सिटी राम सुरेश यादव का कहना है होटल मनेजमेंट के खिलाफ गोवध अधिनियम 1955 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है जाँच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाही की जाएगी वहीँ इस मामले में होटल प्रशासन केमरे के सामने आने को तैयार नही है.