क्या आपके फ़ोन में कोई एंटी वायरस है कि नहीं, क्योकि ऐसा अभी सुनने में आ रहा है कि एक मालवेयर नमक वायरस से ऑफिसियल गूगल प्ले स्टोर कि सेकड़ो एप्प करप्ट होने कि बात सुनने में आ रही है, पोलो आल्टो नेटवर्क के एक ब्लॉग के अपडेट के हिसाब से गूगल के 132 एप्प मालवेयर नमक वायरस से इफेक्टेड , पॉलो अल्टो नेटवर्क्स ने एक असंबंधित दिख रही डेव्लोपर एप्प को ट्रेस किया तो पता चला की ये इफेक्टेड एप्प इंडोनेशिया कंट्री के डेव्लोपेर्स की है.
Ramnit के जैसे वायरस जो फाइल इफेक्टेड में सहायक है, इन वायरस के द्वरा HTML फाइल आसानी से इफेक्टेड की जा सकती है , ये वायरस मूलतः HTML फाइल के लिए हार्ड ड्राइव को सर्च करते है और हर डाॅक्यूमेंट्स से iframe संलग्न करते है, अगर डेव्लोपर का कंप्यूटर इस वायरस के टच में आता है तो उनके एप्प की HTML फाइल इफेक्टेड हो जाती है, इससे पहले की घटना आप से शेयर की जाये, एंड्राइड मालवेयर गूलीगन नमक वायरस ने करीबन 10 लाख गूगल के अकाउंट पर अटैक किया था ,
कंपनी की अगर मने तो गूगलीन के माध्यम से जीमेल,गूगल फोटोज,गूगल प्ले व गूगल डॉक्स की निजी जानकारी चुराई जा सकती थी, सिक्योरिटी कंपनी चेक प्वाइंट सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजीज भी इस बात में सहमति भारत है,हैकर्स रेवन्यू को बढ़ने के लिए मोबाइल डिवाइस पर अटैक करके एप्प्स पर फेक कमेंट और एप्प इनस्टॉल करते है, अगर गूगलीन के मने तो यह हर रोज करीब 30000 एप्प इनस्टॉल कर रहा था , हैकर्स और भी भी हैंडसेट अटैक कर पाते है, क्योकि अब यूज़र्स गूगलीन इफेक्टेड एप्प इनस्टॉल करते है.
आपका अनुभव शेयर करे हमारे साथ , कमेंट करे निचे दिये बॉक्स में और निचे दी हुई अन्य स्टोरी भी पढ़े.
भाई साहब, यो बडी स्क्रीन को फोन है
WOMENS DAY: भारत की फेसबुक MD कीर्थिगा रेड्डी को सलाम
फेसबुक पर follow button कैसे लगाए
अमेरिकी सैनिक इस तरह करते है ऑन ड्यूटी एन्जॉय