डाबर के शुद्ध मुनाफे में बढ़ोतरी

डाबर के शुद्ध मुनाफे में बढ़ोतरी
Share:

नई दिल्ली : देश में अपने उपभोक्ता और सौदर्य उत्पादों के कारण जानी जाने वाली मुख्य कम्पनी डाबर इंडिया लिमिटेड ने हाल ही में यह जानकारी दी है कि उसके शुद्ध मुनाफे में बढ़ोतरी हुई है. मामले में बताया जा रहा है कि डाबर का सकल शुद्ध मुनाफा इसी वित्त वर्ष में 30 सितम्बर को समाप्त हुई दूसरी तिमाही के दौरान 18.66 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 341.13 करोड़ रूपये के आंकड़े पर पहुँच गया है जबकि साथ ही यह भी सामने आया है कि पिछले वर्ष में इसी तिमाही के दौरान इसे 287.48 करोड़ रूपये के स्तर पर देखा जा चूका है.

निदेशक मंडल की एक बैठक के दौरान कम्पनी ने यह बताया है कि वित्त वर्ष 2015-16 की जुलाई से लेकर सितम्बर माह तक की तिमाही के दौरान कम्पनी को कुल आय में भी 9.27 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली है और इसके साथ ही यह 2150.92 करोड़ रूपये पर पहुँच गई है है जबकि वित्त वर्ष 2014-15 की दूसरी तिमाही के दौरान इसे 1968.44 करोड़ रूपये के स्तर पर देखा गया था.

साथ ही यह भी सामने आया है कि इसी माह अवधि के दौरान कम्पनी का कुल व्यय 7.26 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 1724.61 करोड़ रूपये पर पहुँच गया है जोकि पिछले वर्ष इस माह अवधि में 1607.94 करोड़ रूपये के स्तर पर देखा गया था.

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -