उज्जैन। मुनि श्री 108 समतासागर महाराज ससंघ के सानिध्य में अध्यात्म धर्म-ज्ञान शिक्षण शिविर का आयोजन ऋषिनगर दिगम्बर जैन मंदिर में किया जा रहा है जो 3 मई तक चलेगा। जिसमें 200 से अधिक बच्चे एवं सैकड़ों की संख्या में नौजवान और बुजुर्ग लोग शामिल हो रहे है।
सामाजिक संसद सचिव सचिन कासलीवाल के अनुसार शिविर में प्रतिदिन सुबह 6.30 बजे अभिषेक, सुबह 7 बजे कलश स्थापना, 7.30 बजे शिक्षण कक्षा, सुबह 8 बजे ऐलकजी द्वारा सामूहिक कक्षा का आयोजन किया जा रहा है। गुरूवार को जैन धर्म के भगवान मुनिसुव्रतनाथ का जन्म तप और मोक्ष कल्याणक पर आगरा स्वाध्याय संघ की संघी पुष्पा बैनाड़ा का छहढाला पर विशेष प्रवचन हुआ। फूलचंद नरेंद्र कुमार गोधा पुष्पलता जैन सुबह के स्वल्पाहार के पुण्यतिथी थे। तत्वार्थ सूत्र पर प्रतिपादित सात तत्व क्लास कक्षा मुनि समता सागर द्वारा स्वयं ली गई।
तत्पश्चात मुनि श्री की आहारचर्या दोपहर में तत्व चर्चा एवं शाम को आचार्य भक्ति मंगल आरती हुई। जिज्ञासा से संबंधित प्रश्नोत्तरी आदि अनेक कार्यक्रम इन दिनों शिविर के माध्यम से ऋषि नगर जैन मंदिर में चल रहे हैं। अशोक जैन चायवाला, अशोक मोदी, आरती जैन, ताराचंडी जैन, अजीत सेठी, प्रमोद जैन, अरविंद बुखारिया आदि संपूर्ण दिगंबर जैन समाज के समाज सेवी एवं संपूर्ण दिगंबर जैन समाज की कई सामाजिक संस्थाएं यह धर्म लाभ ले रही है और यहां पर अपना अमूल्य समय भी दे रही है।
अक्षय तृतीया पर विशेष प्रवचन
28 अप्रैल को अक्षय तृतीया पर विशेष प्रवचन में व्यस्त जीवन में धर्म दान पूजा पर विशेष व्याख्यान मुनिश्री समता सागर जी महाराज द्वारा दिया जाएगा यह विशेष प्रवचन संपूर्ण समाज के लिए दिया जा रहा है। समाज के बंधुओं से अधिक से अधिक संख्या में ऋषि नगर मंदिर पहुंचकर वहां पर धर्म लाभ लेने की अपील की है।