वाशिंगटन: कोरोना ने दुनियाभर को अपनी चपेट में ले लिया है. पूरी दुनिया में कुल 4,68,523 लोग कोरोना से ग्रसित हैं जबकि 21,192 लोगों की जान जा चुकी है. यूरोप सहित दुनिया के प्रभावित देशों में सड़कें सूनी हैं और माहौल कर्फ्यू जैसा नज़र आ रहा है. चीन के बाद कोरोना यूरोप में सबसे अधिक कहर बरपा रहा है. सबसे अधिक मौत इटली में हुई है और स्पेन अब कोरोना का नया केंद्र बन गया है.
वुहान से फैले कोरोना वायरस का सबसे अधिक संक्रमण इटली में देखने को मिल रहा है. समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, पिछले 24 घंटे में इटली में 683 लोगों की मौत हुई है और इटली में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 7,503 तक पहुंच गया है. चीन के बाहर कोरोना वायरस से सबसे अधिक मौत इटली में ही हुई है. इसके साथ ही 5,210 नए मामले सामने आए और कोरोना वायरस की चपेट में आने वालों की तादाद बढ़कर 74 हजार 386 हो गई है. यूरोप का स्पेन कोरोना का नया केंद्र बन चुका है. स्पेन में पिछले 24 घंटे में 683 लोगों की जान गई है और मौत का कुल आंकड़ा 3,647 तक पहुंच गया है.
दुनिया के किस देश में कोरोना से कितनी मौतें:-
इटली 7,503
स्पेन 3,647
चीन 3,287
ईरान 2,077
फ्रांस 1,331
अमेरिका 944
ब्रिटेन 465
नीदरलैंड 356
जर्मनी 206
दक्षिण कोरिया 126
Corona Live: चार दिन बाद ब्रिटेन के अस्पतालों में नहीं बचेगी जगह, इटली में और बदतर होंगे हालात
कोरोना वायरस के खिलाफ एक साथ मिलकर जंग करेंगे यह दो देश
कोरोना के खौफ के बीच पीएम इमरान ने राजनीतिक दलों से मांगे सुझाव, फिर कही यह बात