'मोदी 3.0 में 25 से ज़्यादा हादसे हुए', बांद्रा रेलवे-स्टेशन भगदड़ पर शिवसेना का हमला

'मोदी 3.0 में 25 से ज़्यादा हादसे हुए', बांद्रा रेलवे-स्टेशन भगदड़ पर शिवसेना का हमला
Share:

मुंबई: शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने मुंबई के बांद्रा रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ के लिए भारतीय जनता पार्टी को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार तीसरी बार सत्ता में आई है तथा रेल मंत्री को फिर से वही जिम्मेदारी मिली है, किन्तु तब से देश में 25 से ज्यादा रेल हादसें हो चुके हैं, जिनमें 100 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। राउत ने कहा कि भाजपा बुलेट ट्रेन, मेट्रो एवं हाई-स्पीड ट्रेनों की बात करती है, जबकि नितिन गडकरी हवाई बसों की चर्चा करते हैं। उन्होंने सवाल किया कि यात्री कैसे घायल हुए, क्या इसके लिए रेल मंत्री जिम्मेदार नहीं हैं?

वही इसी बीच, शिवसेना (यूबीटी) की नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने भी रेल मंत्री पर हमला बोला। उन्होंने रेल मंत्री को “रील मंत्री” कहकर संबोधित करते हुए कहा कि वे रेलवे को निरंतर नाकाम कर रहे हैं। चतुर्वेदी ने बताया कि रेल दुर्घटनाओं तथा पटरी से उतरने की घटनाओं के पश्चात् अब बांद्रा टर्मिनस पर भगदड़ में नौ लोग घायल हुए हैं, जिन्हें चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। विपक्षी नेताओं ने भाजपा को घेर लिया है। आने वाले त्योहारों के कारण बड़े आंकड़े में लोग, विशेषकर यूपी और बिहार के निवासी, दीपावली और छठ मनाने के लिए ट्रेन के माध्यम से अपने घरों की ओर जा रहे हैं। इस कारण रेलवे स्टेशनों पर भारी भीड़ हो रही है, जिससे इस तरह की घटनाएं देखने को मिल रही हैं। 

कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने कहा, “महाराष्ट्र में जंगलराज है। कुछ दिन पहले एक नेता को सरेआम गोली मारी गई थी, तथा अब खबर आ रही है कि भीड़ की वजह से 9 लोग घायल हो गए हैं। वे कहते हैं कि डबल इंजन की सरकार से सब ठीक हो जाएगा। किन्तु यदि यात्रियों के साथ ऐसी घटनाएं होंगी, तो रेलवे पर कौन भरोसा करेगा?”

बॉयफ्रेंड को फंसाने के लिए लड़की ने रची ऐसी साजिश, पुलिस भी रह गई दंग

"रुको, सोचो और एक्शन लो", PM मोदी ने बताएं 'Digital Arrest' से बचने के उपाय

'राजनीति में त्याग की कोई जगह नहीं', ऐसा क्यों बोले अखिलेश यादव?

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -