50 से ज़्यादा बच्चों की हालत खराब

50 से ज़्यादा बच्चों की हालत खराब
Share:

मुजफ्फरपुर ​: बिहार के मुजफ्फरपुर में डायरिया से करीब 45 से अधिक बच्चों की हालत खराब हो गई। हालांकि चिकित्सकों का मानना है कि बच्चे फूड पाॅइजनिंग का शिकार हुए हैं। उन्हें उपचार दिया जा रहा है दूसरी ओर स्कूल के होस्टल और अन्य स्थानों पर मिलने वाली खाद्य सामग्री को जब्त कर लिया गया है। इस क्षेत्र में डायररिया का असर साफ नज़र आ रहा है।

खबर के अनुसार बोचहां कस्तूरबा बालिका विद्यालय डायरिया की चपेट में आ गया। इस रोग से बच्चे तो पीड़ित थे लेकिन हालात ये रहे कि स्कूल की तीन शिक्षिकाऐं, रसोईया भी पीड़ित हो गया। इस बीमारी के सामने आने के बाद सभी को पूरे क्षेत्र में साफ पानी उपयोग करने और साफ-सफाई रखने के निर्देश दिए हैं।

हालात ये है कि 45 बच्चयों की हालत डायरिया से खराब हो गई तो दूसरी ओर 10 छात्राओं को चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है। बच्चों की छुट्टी घोषित कर दी गई है। स्कूल को खाली करवा लिया गया है चिकित्सकों ने फूड पाॅइनिंग की संभावना भी जताई है। इस स्थिति का सामना करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -