अनूपपुर/ब्यूरो। जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र के अनूपपुर की सीमा में लगे गांव जमगांव में 4 अक्टूबर दुर्गा नवमी की रात में काली नृत्य करते समय एक युवक झुलस गया है। इसका उपचार चल रहा है।जमगांव से लगे सेमरिया तिराहे के पास हर साल की तरह इस वर्ष भी दुर्गा उत्सव समिति के द्वारा दुर्गा जी की प्रतिमा रखी गई है।
नवरात्रि के दिन यहां तीन लोगों के द्वारा काली नृत्य किया जा रहा था। अचानक खपड़ रखकर काली नृत्य कर रहे युवक गुड्डा पुत्र सुरेश मेहरा 38 वर्ष इसकी चपेट में आ गया। कुछ पल में आग इतनी तेजी से बढ़ी कि युवक देखते-देखते बुरी तरह झुलस गया। यह देखकर आसपास बैठी भीड़ युवक को बचाने की बजाय वहां से भाग गई ।
घटना के बाद मौके पर अफरातफरी का माहौल बन गया। इसके बाद कुछ युवक आगे बढ़ कर आए और गुड्डा को किसी तरीके से बचाया और आग पर काबू पाया। गंभीर हालत में अनूपपुर अस्पताल में भर्ती कराया है जहां युवक का उपचार जारी है। जहां घटना हुई वहां से अनूपपुर जिले की सीमा लगी हुई है और अनूपपुर जिला अस्पताल नजदीक भी है इसलिए लोगों ने उसे रात में ही ले जाकर अस्पताल में भर्ती करा दिया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि खप्पर की आग बहुत तेज थी और काली बने युवक के ऊपर बाल से ऐसी लगी देखते देखते हुए बुरी तरह झुलस गया। अभी भी हालत गंभीर बनी हुई है । 50 प्रतिशत से अधिक जल गया है।
देशभर में कई तरह से मनाया जाता है दशहरा, देखें 10 अनोखी तस्वीरें
जस्टिन की वाइफ हैली ने दिखाए अपने क्लीवेज, फैंस हो गए घायल
राजस्थान में 'भारत जोड़ो यात्रा' के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे बेरोज़गार, निशाने पर गहलोत सरकार