अमेरिका में घृणा अपराध का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. FBI की रिपोर्ट के अनुसार पिछले साल हिंदुओं और सिखों के खिलाफ हिंसा समेत 6000 से अधिक घृणा अपराध दर्ज किए गए.
संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) ने सोमवार को जारी अपने ताजा वार्षिक आंकड़ों में कहा कि इन घटनाओं में अधिकतर मामले अश्वेत विरोधी या अफ्रीकी-अमेरिकियों के प्रति भेदभाव और यहूदी विरोधी थे, जबकि एक चौथाई मामले मुस्लिम विरोधी थे. वहीं 12 हिंदू विरोधी और सात सिख विरोधी घृणा अपराध दर्ज किए. रिपोर्ट के अनुसार पिछले साल घृणा अपराध के 6121 मामले दर्ज किए गए जो वर्ष 2015 की तुलना में करीब पांच प्रतिशत और वर्ष 2014 की तुलना में 10 प्रतिशत अधिक हैं. अमेरिका के अटॉर्नी जनरल जेफ सेशंस ने कहा, ‘‘किसी व्यक्ति को इस आधार पर हिंसक हमले का डर नहीं होना चाहिए कि वह क्या है, किसमें विश्वास करता है और किस तरह प्रार्थना करता है.’’
सिख कोएलिशन के अधिकारी सिम सिंह ने कहा, ‘‘एफबीआई आंकड़ों में वर्ष 2016 में घृणा अपराध की 6121 घटनाएं और सिखों के खिलाफ घृणा अपराध की सात घटनाएं दर्शाई गई हैं, जबकि यह संख्या कहीं अधिक है.’’ उन्होंने कहा कि इसे रोकने के लिए कानून प्रवर्तन एजेंसियां घृणा अपराध दर्ज कराने को अनिवार्य बनाए.’
लोग डरते हैं इस बच्चे को गोद में लेने से
तालिबान ने बनाया पुलिस चौकियों को निशाना
म्यांमार में रखाइन के मेजर जनरल हटाए गए