भाेपाल: मध्य प्रदेश में मानसून ने प्रवेश कर लिया है. मानसूनी से पूरा प्रदेश तर हो गया है. ग्वालियर एवं भिंड को छोड़कर 52 में से 50 जिलों में अब तक सामान्य से ज्यादा बारिश हो गई है. भोपाल में गुरुवार को रात साढ़े 8 बजे से 11:30 बजे तक 3 इंच से ज्यादा बारिश हो गई. हालांकि यहां अब तक सामान्य से 251% ज्यादा पानी बरस चुका है.
वहीं, जून की बारिश का पांच साल पुराना रिकाॅर्ड भी टूट गया है. दरअसल, गुरुवार सुबह 8:30 बजे तक 167.3 मिमी बारिश दर्ज की जा चुकी है. यह अब तक की सामान्य बारिश 47.8 मिलीमीटर से 251% अधिक रहा है. इससे पहले 2015 में जून में 166.7 मिमी बारिश हुई थी. 2013 के बाद भोपाल में जून की यह सबसे ज्यादा बारिश है. बुधवार शाम से रात तक 9 घंटे में हुई 3.45 इंच बारिश से बड़ा तालाब का जलस्तर 0.20 फीट बढ़ गया है. हालांकि गुरुवार को यह 1661.80 फीट हो गया. पिछले साल 10-11 जुलाई के बाद यह नौबत आई थी, क्योंकि तब मानसून 28 जून को भोपाल पहुंचा था और जून में कोटे से कम 101.1 मिमी ही बारिश हुई थी.
जानकारी के लिए बता दें की इस बारें में वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक एके शुक्ला ने बताया कि मानसून आगे नहीं बढ़ा है क्योंकि जो सिस्टम यूपी में था, वह झारखंड पहुंच गया है. दूसरा सिस्टम 22 जून तक आ सकता है. तब ही यह आगे बढ़ेगा. इसके बाद तेज बारिश का एक और दौर आ सकता है.
मध्य प्रदेश में अभिभावकों की सहमति से खोले जाएंगे स्कूल, ऐसे मांगे गए सुझाव
भोपाल में 58 नए कोरोना संक्रमित मिले, 4 ने तोड़ा दम
इस शहर के लिए कोरोना बना नई मुसीबत, इलाज के बाद भी पॉजिटिव निकले 409 मरीज