बेंगलुरु: कर्नाटक में अभी तक 1 लाख से अधिक लोग कोरोना वायरस से मुक्त हो गए हैं, वहीं मंगलवार के दिन 6,257 नए केस सामने आए हैं जबकि 86 मरीजों की मृत्यु हो गई है. स्वास्थ्य डिपार्टमेंट ने प्रदेश में अभी तक कुल 1,88,611 लोगों के कोरोना संक्रमण से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जबकि संक्रमण से अभी तक 3,398 लोगों की जान जा चुकी है. हालांकि मंगलवार का दिन इस मायने में राहत भरा रहा है. दरअसल नए केसों से अधिक कुल 6,473 लोगों को हॉस्पिटलों से डिस्चार्ज दे दिया गया है.
आज आए कुल 6,257 नए केसों में से 1,610 बेंगलुरु सदर से सामने आए हैं. स्वास्थ्य डिपाटमेंट के बुलेटिन के मुताबिक, 11 अगस्त के आखिरी तक कुल 1,88,611 लोगों के कोरोना संक्रमण के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. इनमें से 3,398 लोगों की मृत्यु हुई है वहीं 1,05,599 लोगों को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज मिल गया है. बुलेटिन के मुताबिक, प्रदेश में इलाज कर रहे है 79,606 केसों में से 78,907 मरीज सामान्य कोरोना वार्ड में हैं जबकि 699 आईसीयू एडमिट है.
भारत में कोरोना के नए केसों की संख्या में थोड़ी कमी आई है. मंगलवार को 24 घंटे में आए नए केसों के आंकड़े 53,601 रहे. इससे पहले के कुछ दिनों में रोजाना 60 हजार से अधिक नए केस सामने आ रहे थे. देश में कोरोना वायरस के कुल केसों की संख्या बढ़कर 22.68 लाख पहुंच गई है. बीते चौबीस घंटे में 871 लोगों की जान जा चुकी है. देश में कोरोना से अब तक मौतों की संख्या 45,257 हो गई है.
पेनमत्सा सुरेश बाबू को YS जगन ने बनाया MLC उम्मीदवार
हिमाचल कैबिनेट ने लिए कई अहम फैसले, नियुक्त होंगे 2322 पैरा कार्यकर्ता
अटल बिहारी वाजपेयी के रिश्तेदार से कांग्रेस को मिलेगा गुरु मंत्र