हमारे शरीर के कई ऐसे अंग होते है, जो नाजुक होने के साथ-साथ संवेदनशील होते है. ऐसे में इनको बार-बार हाथ लगाने या छूने से सेहत के साथ-साथ ब्यूटी पर भी प्रभाव पड़ता है. हम आपको शरीर के कुछ ऐसे ही अंगों के बारे में बताएगें, जिनको बार-बार छूना आपके लिए परेशानी खड़ी हो सकती है.
1-चेहरे पर क्रीम लगाते समय हाथ लगना जाहिर सी बात है लेकिन कुछ लोग बार-बार अपने चेहरे को छूने लगते है. ऐसा करने से स्किन पर बीमार कर देने वाले बैक्टीरिया जम जाते है. बिना हाथों के धोएं चेहरे पर लगाने से हरा इंफैक्शन का शिकार हो सकता है.
2-शोध के अनुसार, जब लोग ज्यादा काम करके बोर हो जाते है तो एक घंटे में करीब 23.6 बार अपनी उंगलियां अपने मुंह में डालने लगते है. ऐसा करने से शरीर में एक तिहाई रोग फैलाने वाले बैक्टीरिया पहुंच जाते है.
3-कुछ लोगों को बार-बार अपनी आंखों को मलने की आदत होती है, जिससे आंखों को नुकसान पहुंचाने वाले बैक्टीरिया प्रवेश कर जाते है. साथ ही इससे आंखों में इंफैक्शन होने लगती है.
4-ऐसे बहुत से लोग है, जो कान में उंगली या फिर किसी दूसरी चीज डाल कर उनकी सफाई करते है. ऐसा करने से कान के अंदर मौजूद संवेदनशील झिल्ली फट सकती है.
5-जो लोग अपनी नाक में उंगली डालते है , उनके शरीर में स्टैफाइलोकॉकस ऑरस नाम के बैक्टीरिया पनपने लगते है, जो इंफैक्शन का कारण बनते है.