बीकानेर। अक्सर आम आदमी मोबाईल नेटवर्क न मिलने से परेशान रहता है लेकिन जब मंत्री ही मोबाईल नेटवर्क न मिलने से परेशान हो जाता है तो फिर आप क्या कहेंगे। दरअसल राजस्थान के बीकानेर में जब केंद्रीय वित्तराज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल पहुंचे और ग्रामीणों को दी जाने वाली सुविधाओं को लेकर जब उन्होंने अधिकारियों से फोन पर चर्चा की तो उन्हें मोबाईल नेटवर्क ही नहीं मिला।
ऐसे में उन्हें पेड़ पर चढ़कर फोन पर चर्चा करना पड़ गई। दरअसल ग्रामीणों ने मांग की थी कि चिकित्सालय में इलाज के लिए नर्स की उपलब्धता नहीं है। ऐसे में जब उन्होंने अधिकारियों से चर्चा करने के लिए फोन किया तो उनका फोन नहीं लगा।
इसके बाद ग्रामीणों ने उन्हें जानकारी दी कि यहां पर मोबाईल नेटवर्क केवल पेड़ पर ही मिलता है। मंत्री मेघवाल के लिए ग्रामीण सीढ़ी लेकर आए और फिर इस पर चढ़कर उन्होंने फोन पर अधिकारियों को निर्देश दिए। हालांकि ग्रामीणोें की मांग पर चिकित्सालय में नर्स की नियुक्ति कर दी गई है।