आज के समय में दुनिया में ऐसी कई अजीबोगरीब चीजें मौजूद हैं, जिनके बारे में जानकर आप भी आश्चर्य में पद ही जाएंगे. वहीं आज हम आपको कुछ ऐसे अजीबोगरीब और खतरनाक पुलों से रूबरू करा रहे हैं, जहां जाने से पहले आपको भी 10 बार सोचना ही पड़ेगा.
-पड़ोसी देश चीन के झांगजियाजी प्रांत में बना पारदर्शी शीशे का यह पुल दुनिया के सबसे खतरनाक पुलों में से एक मना जाता है. 100 मीटर लंबे इस पुल के आस-पास सिर्फ खतरनाक पहाड़ियां ही आपको देखने को मिलेंगी. वहीं इस पुल के ऊपर से देखने पर नीचे 300 मीटर गहरी खाई आपको मिलेगी.
-यह पुल जापान का सबसे खतरनाक पुल माना जाता है और इसे देखकर आप भी यही कह रहे होंगे. एशिमा ओहाशी नाम का यह पुल मैत्स्यु और कासाईमेनिटो नाम के दो शहरों को जोड़ने का काम करता है और यह पुल इतना खतरनाक है कि अगर आपकी गाड़ी का ब्रेक कमजोर हो तो आप दुर्घटनाग्रस्त का शिकार भी हो सकते हैं.
-फ्रांस में मौजूद मिल्लाउ वियाडक्ट पुल दुनिया का दूसरा सबसे ऊंचा पुल बताया जाता है और यह जमीन से 270 मीटर ऊंचाई पर बना हुआ है. वहीं इस पुल से नीचे देखने पर लोगों की सांसें भी अटक सी ही जाती हैं.
-कोलाराडो में बना रॉयल जॉर्ज सस्पेंसन ब्रिज अमेरिका का सबसे ऊंचा सस्पेंशन ब्रिज माना जाता है और यह जमीन से 1053 फीट की ऊंचाई पर आपको मिलेगा. वहीं इस पुल को पार करने पर लोगों को 10 दफा सोचना पड़ता है.
पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह के लिए 48 घंटों से पकाई जा रही है ये स्पेशल डिश
तो बेहद फ़ायदेमंद है टॉयलेट फ्लश में दो बटन का होना ? लाभ जान लगेगा झटका
यहां बनाई जा रही दुनिया की सबसे बड़ी शिव प्रतिमा, अगस्त में होगा काम खत्म
कई बिमारियों को दूर कर सकती है ये अनोखी छिपकली, लाखों में है कीमत