वैसे तो दुनिया में अब तक कई महंगी कारें आ चुकी है लेकिन अभी हाल ही में लक्ज़री कार निर्माता कंपनी रोल्स रॉयस ने दुनिया की सबसे महंगी कार बनाकर लोगो को हैरान कर दिया है.
दरअसल रोल्स रॉयस ने अपने एक कस्टमर का सपना पूरा करने के लिए दुनिया की सबसे बेहतरीन और सबसे महंगी कार बनाई है. कम्पनी ने इस कार का नाम "Sweptail" रखा है इस कार को अभी हाल ही में इटली में एक ऑटो शो में पेश किया गया था. इस कार की कीमत 1.28 करोड़ डॉलर और भारतीय करेंसी में देखा जाए तो इसकी कुल कीमत 83 करोड़ रूपये है.
आपको बता दें कि एक कस्टमर कि स्पेशल रिक्वेस्ट पर इस कार को बनाया गया है. दरअसल 1920 रोल्स रॉयस से प्रभावित होकर एक क्लाइंट 2013 रोल्स रॉयस के हेडक्वाटर पहुंचा. और उसने उन लोगो के सामने एक अनोखी कार बनाने कि चुनौती रखी. जब इस कार को बनाया जा रहा था तब वह क्लाइंट हर वक्त वहां पर मौजूद रहा था.
इतना ही नहीं इस बन्दे ने सीट के कलर से लेकर कार के इंटीरियर तक को खुद ही चुना था. इसमें 6.75 लीटर वी 12 इंजन लगा है. इस कार को दुनिया की सबसे अनोखी कारों में से एक कहा जा रहा है.
आज लांच हो रही है मेड इन इंडिया धाकड़ जीप!