सोशल मीडिया आज लोगों की जिंदगी का एक अहम हिस्सा हो गया है। आज से 10 साल पहले लोग किसी पेड़ की छांव या बैठकखाने में बैठकर गप्पे करते थे लेकिन अब लोगों की सारी बातें सोशल मीडिया पर ही हो रही हैं। सोशल मीडिया का एक और फायदा यह भी है कि जन-शिकायतें भी यहीं होने लगी हैं।किसी को रेलवे से शिकायत हो या किसी को स्थानीय पुलिस से, सभी सोशल मीडिया के जरिए अपनी शिकायतें सरकार तक पहुंचा रहे हैं। इस जरूरत को समझते हुए छोटे से लेकर बड़े तक सभी राजनेता और अधिकारी सोशल मीडिया पर उपलब्ध हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोशल मीडिया पर फॉलो किए जाने वाले दुनिया के टॉप नेताओं में से एक हैं।
ट्विटर पर देश के तमाम राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों की मौजूदगी की बात करें तो इसमें पहला नाम दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का है। अरविंद केजरीवाल के ट्विटर पर 19.4 मिलियन यानी 1.94 करोड़ फॉलोअर्स हैं। केजरीवाल के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नाम है। योगी आदित्यनाथ 10 मिलियन यानी एक करोड़ फॉलोअर्स के साथ देश के दूसरे सबसे अधिक फॉलो किए जाने वाले मुख्यमंत्री हैं।योगी आदित्यनाथ ने 17 सितंबर, 2015 को ट्विटर ज्वाइन किया था। इसके बाद 21 मई, 2016 से वे ट्विटर पर एक्टिव हैं। यूपी के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के तीन दिन बाद 22 मार्च, 2017 को उनका ट्विटर अकाउंट वेरिफाइड हुआ था।बता दें कि 17 मार्च 2017 को योगी आदित्यनाथ के फॉलोअर्स की संख्या महज 1,47,000 थी जो कि 20 मार्च तक 2,19,000 पहुंच गई थी। पिछले तीन महीने में योगी आदित्यनाथ के फॉलोअर्स की संख्या में 25 लाख का इजाफा हुआ है। आइए एक नजर डालते हैं ट्विटर पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले कुछ मुख्यमंत्रियों की प्रोफाइल पर....
Twitter पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले टॉप 10 मुख्यमंत्री
दिल्ली- अरविंद केजरीवाल (@ArvindKejriwal)- 19.4 मिलियन
उत्तर प्रदेश- योगी आदित्यनाथ (@myogiadityanath)- 10 मिलियन
मध्यप्रदेश- शिवराज सिंह चौहान (@ChouhanShivraj)- 6.5 मिलियन
बिहार- नीतीश कुमार (@NitishKumar)- 5.7 मिलियन
पश्चिम बंगाल- ममता बनर्जी (@MamataOfficial)- 4.3 मिलियन
ओडिशा- नवीन पटनायक (@Naveen_Odisha)- 2.8 मिलियन
हरियाणा- मनोहर लाल खट्टर (@mlkhattar)- 1.7 मिलियन
आंध्र प्रदेश- वाय एस जगनमोहन रेड्डी (@ysjagan)- 1.6 मिलियन
राजस्थान- अशोक गहलोत (@ashokgehlot51)- 1.5 मिलियन
तेलंगाना सीएमओ (@TelanganaCMO)- 918.2 हजार
Anker Soundcore Life Note TWS हेडफोन हुए लांच
Apple App Store ने 2019 में 519 बिलियन डॉलर का किया डिजिटल कारोबार