महाराष्ट्र PSC में अधिकांश पूछे जाते है इस तरह के सवाल

महाराष्ट्र PSC में अधिकांश पूछे जाते है इस तरह के सवाल
Share:

प्रश्न. निम्न मे से सक्खर कारखानों का जिल्हा है ?
(A) मुंबई
(B) नागपुर
(C) सातारा
(D) अहमदनगर
उत्तर: अहमदनगर

प्रश्न. पंढरपुर किस नदी के किनारे बसा है ?
(A) गोदावरी
(B) इंद्रायणी
(C) प्रवरा
(D) चंद्रभागा
उत्तर: चंद्रभागा

प्रश्न. महाराष्ट्र राज्य का समुद्र किनारा विस्तार है ?
(A) 800 की.मि.
(B) 650 की.मि.
(C) 380 की.मि.
(D) 720 की.मि.
उत्तर: 720 की.मि.

प्रश्न. महाराष्ट्र मे थलघाट (कसारा घाट ) किन दो शहरों के बिच स्थित है ?
(A) पुणे – सातारा
(B) मुंबई – पुणे
(C) मुंबई – नाशिक
(D) कराड – चिपरून
उत्तर: मुंबई – नाशिक

प्रश्न. नवेगांव बांध ये प्रमुख सरोवर किस जिल्हे मे स्थित है ?
(A) बुलढाणा
(B) नागपुर
(C) गोंदिया
(D) चंद्रपुर
उत्तर: गोंदिया

प्रश्न. केले की बाग के नाम से जाना जाता है ?
(A) गोंदिया
(B) जलगाव
(C) भंडारा
(D) नागपुर
उत्तर: जलगाव

प्रश्न. जव्हार ये ठण्ड हवा की जगह कहा स्थित है ?
(A) पुणे
(B) ठाणे
(C) औरंगाबाद
(D) कोल्हापुर
उत्तर: ठाणे

प्रश्न. महाराष्ट्र राज्य के पूर्व मे कोणता राज्य स्थित है ?
(A) छत्तीसगढ़
(B) आंध्रप्रदेश
(C) मध्यप्रदेश
(D) गोवा
उत्तर: छत्तीसगढ़

प्रश्न. महाराष्ट्र राज्य की निर्मिति किस वर्ष हुई थी ?
(A) 1 मई 1960
(B) 1 मई 1955
(C) 1 मई 1961
(D) 1 मई 1968
उत्तर: 1 मई 1960

प्रश्न. निम्न मे से आदिवाशियों के जिल्हे के लिए जाना जाता है ?
(A) गोंदिया
(B) गडचिरोली
(C) धुले
(D) चंद्रपुर
Answer :धुले

प्रश्न. गंगापुर धरण किस नदी पर बना है ?
(A) कोयना
(B) गोदावरी
(C) मुठा
(D) भीमा
उत्तर: गोदावरी

प्रश्न. आंबा घाट किन दो शहरों की बिच स्थित है ?
(A) भोर – महाड
(B) कोल्हापुर – गोवा
(C) सातारा – रत्नागिरी
(D) कोल्हापुर – रत्नागिरी
उत्तर: कोल्हापुर – रत्नागिरी

प्रदेश का राजकीय पशु है ?

परमार राजवंश की स्थापना किस सदी में हुई?

मालवा की जलवायु को किसने विश्व की श्रेष्ठ जलवायु कहा था ?

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -