लंदन: खबर है की ब्रिटेन के सर्रे यूनिवर्सिटी के अनुसंधानकर्ताओं के नेतृत्व वाले एक दल ने कहा है की आज दिल्ली विश्व का सबसे अधिक प्रदूषित वाला शहर बन गया है. दिल्ली में जिस प्रकार से यहां शहरी जनसंख्या बड़ रही है. वह दिल्ली में वायु प्रदूषण की समस्या को अत्यधिक तेजी से बड़ा रही है. जो की राजधानी को मानव स्वास्थ्य की दृष्टि से हानिकारक बना रहे है. इस दल में एक भारतीय वैज्ञानिक भी सम्मिलित है. वैज्ञानिक दल ने इसका प्रमुख कारण यहां पर बढ़ रही वाहनो की जबरदस्त जनसंख्या व यहां पर मौजूद छोटे व बड़े उद्योगो के अलावा बढ़ती जनसंख्या है.
उन्होंने कहा है की इसके लिए राजधानी को इन सब समस्याओ के तत्वों से निपटने की आवश्यकता है. बता दे की दिल्ली विश्व के अत्यधिक जनसंख्या वाले राज्यों में सम्मिलित है. अभी राजधानी में 2.58 करोड़ लोग निवास करते है. तथा धीरे-धीरे यह जनसंख्या बढ़ती जा रही है.
इन बाह्य प्रदूषकों में कच्ची लकडि़यों जैसी निम्न गुणवत्ता वाले ईंधन, कृषि और प्लास्टिक कचरा, उपला और डीजल जेनरेटरों के वहत पैमाने पर उपयोग के कारण उत्पन्न प्रदूषण सम्मिलित है. तथा राजधानी में अब प्रदूषित वायु को बाहर निकलना भी असंभव है.