दुनिया के कुछ सबसे अजीबोगरीब जीव, जिन्हें देखते ही चींख पड़ेंगे आप

दुनिया के कुछ सबसे अजीबोगरीब जीव, जिन्हें देखते ही चींख पड़ेंगे आप
Share:

यह दुनिया तरह-तरह के जीव-जंतुओं से भरी हुई है और इनमें से कुछ को तो हम जानते भी हैं, हालांकि बहुत सारे ऐसे भी हैं, जिन्हें आज तक हमने देखा भी नहीं है और ना ही उनके बारे में हम भी जानते हैं. साथ ही आज हम आपको कुछ ऐसे ही जीव-जंतुओं के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, जिन्हें देखकर आप भी डर से कैंप उठेंगे.

इस जीव को देखने के बाद आप कतई भी अंदाजा नहीं लगा सकते हैं कि ये मकड़ी है या केकड़ा. दरअसल, ख़ास बात यह है कि यह दोनों का मिलाजुला रूप है, जिसे जापानी मकड़ी केकड़ा कहते हैं और इनका कद 16 इंच तक होता है.

इस जानवर का नाम आए-आए है. यह बंदरों की एक प्रजाति है, जिसकी उंगलियां काफी लंबी होती हैं और ये हमेशा पेड़ों पर ही पाए जाते हैं, बमुश्किल ही ये नीचे उतरते हैं और इसके अलावा ये ज्यादातर रात में ही बाहर निकला करते हैं.

इस जानवर का नाम है गेको, जो कि छिपकली की एक प्रजाति है और इसकी लंबी सी पूंछ होती है और ये गिरगिट की तरह रंग भी बदला करता है. वहीं यही वजह है कि ये बड़ी ही आसानी से अपने शिकारी से बच जाते हैं और कहीं-कहीं पर लोग छोटे गेको को पालते भी हैं. 

इस जीव को कहा जाता है आईसोपॉड. यह महासागर के गहरे पानी में पाए जाते हैं. अधिकतम एक फुट तक के ये होते हैं और ये केवल मीट भी खाते हैं. इनकी आंखें बिल्ली जैसी होती हैं, ये रात में भी देख सकते है. 

 

इस मेले से खरीदा मटका, तो हमेशा रहोगे धनवान

महिला ने आलूओं क साथ कर दिए घिनौनी हरकत, CCTV में देखा तो...

VIDEO : मालिक संग गाना गाता नजर आया गधा, सुर-ताल सुन इंसान को भी आ जाए शर्म

आलसी पति से महिला ने ऐसे लिया बदला, दे दी फेक शॉपिंग लिस्ट और...

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -