नई दिल्ली। एक ऐसा गैंगरेप जिसने देशभर में हलचल मचा दी. जिसकी गूंज से राजधानी दिल्ली का दिल दहल उठा. लगने लगा था की एक नई क्रांति आने वाली है. इस घटना को नाम मिला निर्भया गैंगरेप. लेकिन अब इस जघन्य अपराध के नाबालिग दोषी की रिहाई होने वाली है. नाबालिग आरोपी की रिहाई पर रोक लगाने के लिए याचिका भी दायर की गई लेकिन शुक्रवार को कोर्ट ने उस याचिका को भी खारिज कर दिया.
अदालत ने रिहाई की रोक पर स्टे देने से इन्कार कर दिया. कोर्ट का कहना है की नाबालिग को अब और सुधार गृह में नहीं रखा जा सकता. कोर्ट के इस फैसले के बाद स्पष्ट हो गया की निर्भया का नाबालिग दोषी रविवार को रिहा हो जाएगा.
जैसे ही कोर्ट का फैसला आया पीड़िता निर्भया की मां बिलख पड़ी. फूट-फूटकर रोते हुए निर्भया की मां ने कहा- मेरी बेटी को इंसाफ नही मिला. उसका गुनेहगार रिहा हो गया. मेने अपनी बेटी से वादा किया था की वह उसके आरोपी को सजा दिलवाने के लिए लड़ेगी लेकिन मेरी कोशिश बेकार गई.
न्याय की आस लेकर कोर्ट पहुंची निर्भया की मां ने फैसले के बाद मीडिया से कहा की हमारी लाख कोशिशों के बावजूद इतने बड़े अपराधी को कोर्ट ने रिहा कर दिया.