अरुणाचल की अंशु ने चौथी बार किया एवरेस्ट फतह, रचा इतिहास

अरुणाचल की अंशु ने चौथी बार किया एवरेस्ट फतह, रचा इतिहास
Share:

ईटानगर: जिस कठिन काम को करने के लिए पुरुष हिचकिचाते है उसे अरुणाचल प्रदेश की अंशु जामसेनपा ने मंगलवार को चौथी बार माउंट एवरेस्ट फतह करके इतिहास रच दिया. यही नहीं वे यह उपलब्धि हासिल करने वालीं पहली भारतीय महिला बन गईं. बता दें कि अंशु दो बच्चों की मां है.अंशु की चाहत है कि दुनिया की इस सबसे ऊंची चोटी पर दोहरी चढ़ाई कर वह पांच बार एवरेस्ट फतह करने का कीर्तिमान भी अपने नाम करे. 

 

आपको बता दें कि अंशु ने 13 मई को तड़के 1.45 बजे अपनी चढ़ाई शुरू की थी और मंगलवार सुबह नौ बजे उन्होंने एवरेस्ट पर पहुंचकर राष्ट्रध्वज तिरंगा फहरा दिया. स्मरण रहे कि तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा ने इस वर्ष दो अप्रैल को असम के गुवाहाटी में जामसेनपा को हरी झंडी दिखाकर एवरेस्ट की दोहरी चढ़ाई के लिए रवाना किया था.

जहां तक अंशु जामसेनपा की पिछली तीन चढ़ाई का सवाल है तो बता दें कि जामसेनपा ने मई 2011 में दो बार माउंट एवरेस्ट पार पहुंची थी और उसके बाद उन्होंने तीसरी बार  18 मई, 2013 को एवरेस्ट फतह किया था. उनके प्रवक्ता ने बताया कि सबसे अच्छी बात यह है किअंशु पूरी तरह स्वस्थ है.यदि इस बार वह अपनी दोहरी चढ़ाई में सफल हो जाती हैं, तो वह माउंट एवरेस्ट पर पांच बार चढ़ाई करने का कीर्तिमान बना लेंगी.

यह भी देखें

चीनी मीडिया ने भारत को दी चेतावनी, कहा दलाई लामा के अरुणाचल दौरे की कीमत चुकानी होगी

अरुणाचल प्रदेश में कांग्रेस के 23 पार्षद बीजेपी में हुए शामिल

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -