इंदौर/ब्यूरो। 40 वर्षीय व्यक्ति की पत्नी और नाबालिग बेटे ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। पत्नी का आरोप है कि पति नशा कर आए दिन उसे पीटता था। यह बात बेटे को पसंद नहीं थी। नशे के लिए वह घर के बर्तन बेच आता था। द्वारकापुरी पुलिस के मुताबिक गोविंद जाधव 28 अगस्त को नशे में आया और पत्नी से विवाद करके दूसरे घर चला गया।
यह बात उसके नाबालिग बेटे को पता चली तो वह पिता के पास पहुंचा और विवाद करने लगा। इस दौरान पत्नी भी वहां पहुंच गई और दोनों ने गोविंद को डंडे और पाइप से जमकर पीटा। फिर अधमरी हालत में उसे घर ले आए। शनिवार सुबह उसने दम तोड़ दिया। लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में बुरी तरह पिटाई करने का जिक्र है।
सिर में लाठी से गंभीर चोट लगी, जिससे उसकी मौत हो गई। अब मां-बेटे को आरोपी बनाया जाएगा। महिला ने बताया कि पति नशा करने के बाद उसे बुरी तरह पीटता था। नशे के लिए रुपए न देने पर घर के बर्तन बेच आता था। जैसे-तैसे मां-बेटे परिवार चला रहे हैं। गोविंद जीने नहीं दे रहा था। उसकी पिटाई करते हमने सोचा नहीं था कि वह मर जाएगा।
इंदौर: अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई के विरोध में युवक ने काटा अपना गला
स्व. दादा निर्भयसिंह पटेल जयंती पर भाजपा नेताओ ने किया माल्यार्पण